रांची (RANCHI): झारखंड पुलिस के लिए चुनौती बने अपराधिक गिरोह के खात्मे की तैयारी तेज हो गई है. इसी सिलसिले में आज डीजीपी की अध्यक्षता में झारखंड पुलिस मुख्यालय में एक हाई लेवल मीटिंग हो रही है. मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में राज्य के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक शामिल हैं. वहीं अपराध पर लगाम लगाने के लिए यह बैठक काफी खास माना जा रहा है.
डीएसपी औऱ दारोगा पर गोलीबारी को लेकर मुख्यालय गंभीर
डीएसपी और दारोगा पर गोलीबारी को लेकर मुख्यालय काफी गंभीर है. पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में संगठित आपराधिक गिरोहों पर लगाम कसने को लेकर रणनीति पर मंथन किया जा रहा है. पुलिस मुख्यालय ने पतरातू में एटीएस के डीएसपी नीरज कुमार और दरोगा सोनू कुमार पर फायरिंग के केस को काफी गंभीर माना है. बैठक के दौरान अमन साव गिरोह के अलावा वे सभी गिरोह जो झारखंड पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. उनकी गतिविधियों पर लगाम लगाने को लेकर फैसले लिए जाएंगे.
जाने कौन-कौन से गिरोह निशाने पर
राज्य पुलिस मुख्यालय के द्वारा अमन साव, अमन श्रीवास्तव, अमन सिंह, विकास तिवारी, सुजीत सिन्हा, अखिलेश सिंह, सुधीर दूबे, प्रिंस खान समेत अन्य आपराधिक सरगनाओं के गिरोह पर लगाम कसने की रणनीति पर बैठक में चर्चा की जा रही है. इन गिरोह के सदस्यों पर दर्ज सभी कांडों की समीक्षा पुलिस मुख्यालय में बैठक के दौरान की जा रही है. बैठक में कौन-कौन है शामिल. इस बैठक में डीजीपी के अलावा राज्य के सभी पुलिस विंग के प्रमुख, सभी एडीजी, आईजी अभियान, सभी रेंज आईजी, डीआईजी और सभी जिलों के एसपी शामिल है.
तीन आरोपी हो चुके है गिरफ्तार
आपकों बता दें कि सोमवार देर रात अमन साहू गैंग और एटीएस के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमें एटीएस डीएसपी नीरज कुमार और एसआई सोनू कुमार को गोली लगी थी. घटना के बाद से ही पूरे इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी की जा रही थी. साथ इस छापेमारी के दौरान 10 के करीब संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया था. वहीं इस मामले की मोनेटरिंग खुद डीजीपी अजय कुमार सिंह कर रहे है. इस मामले में एटीएस की टीम ने अमन सिंह गिरोह के कुल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें डीएसपी पर गोली मारने वाला अपराधी बॉबी साव को गिरफ्तार कर लिया है.
रिपोर्ट. समीर हुसैन