रांची -एकलव्य विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया निर्धारित कर दी गई है. इस मॉडल आवासीय विद्यालय में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं से आवेदन मांगा गया है. इस संबंध में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने सूचना जारी की है. परीक्षा का आयोजन 9 मार्च को अलग-अलग जिलों के परीक्षा केंद्र पर होगा.
विभाग ने किन लोगों से मांगा है विद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन जानिए
अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने जो पत्र जारी किया है. उसके अनुसार 10 फरवरी से 28 फरवरी तक आवेदन भरा जा सकेगा. 9 मार्च 2025 को परीक्षा का आयोजन होगा. परीक्षाफल का प्रकाशन 23 मार्च 2025 तक कर दिया जाएगा. इसके बाद छात्र-छात्राओं को काउंसलिंग के लिए 1 अप्रैल से 10 अप्रैल तक बुलाया जाएगा.
विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिन छात्र-छात्राओं के माता-पिता सरकारी सेवा में कार्यरत है उनके बच्चों का नामांकन हेतु आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. इस आशय का घोषणा पत्र आवेदक के माता-पिता के द्वारा आवेदन पत्र के साथ जमा करना अनिवार्य होगा. अगर किसी ने गलत जानकारी दी तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पत्र में यह भी कहा गया है कि गरीबी रेखा से नीचे आए वाले परिवार के बच्चों को ही नामांकन दिया जाएगा. मालूम हो कि एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में कक्षा 6,7 और 8 में नामांकन के लिए यह प्रक्रिया शुरू की गई है.