हजारीबाग (HAZARIBAGH) : झारखंड के हजारीबाग जिले स्थित बरही में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत हो गई. युवक की मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. जिसके बाद स्थानीय लोगों और परिजनों ने हजारीबाग- धनबाद मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है. साथ लोग प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी कर रहे है. बता दें कि युवक को बरही के कृष्णा पुरी में ताला तोड़ कर चोरी करते हुए ग्रमीणों ने पुलिस को सौंपा था.
चोरी के आरोप में पुलिस ने किया था गिरफ्तार
मृतक युवक की पहचान 22 वर्षीय मो. अशफाक खान के रुप में की गई है. परिजनों द्वारा बताया गया कि सोमवार को बरही के ग्रामीणों ने असफाक को चोरी करते हुए पकड़ लिया था. जिसके बाद उसे पुलिस के हाथों सौप दिया गया. जहां पुलिस ने असफाक को पुरी रात बुरी तरह पिटा. असफाक का हालत खराब होता देख पुलिस ने असफाक को 11 बजे अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करा कर चली गई. अस्पताल में भर्ती कराने के बाद अस्पताल प्रबंधक द्वारा परिजनों को इसकी सूचना दी गई. लेकिन जब तक असफाक के परिजन अस्पताल पहुंचे तक उसकी मौत हो चुकी थी.
पदाधिकारी परिजनों को समझाने में जुटे
इधर ग्रामीणों और परिजनों द्वारा सड़क जाम करने के कारण मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. जिसे देखते हुए सीओ अरविंग देवाशिष घटना स्थल पर पहुंचे औऱ परिजनों को समझाने का प्रयास किया. परिजनों का कहना है कि उनके बेटे को पुलिस ने बिना किसी कारण पीटा है. जिससे उसकी मौत हो गई है. परिजनों ने दोषी पुलिस पर कार्रवाई की मांग कर रहे है. फिलहाल खबर लिखे जाने तक अभी भी पदाधिकारी परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं.