टीएनपी डेस्क(TNP DESK):बिहार और झारखंड में इन दिनों बारिश का कहर देखा जा रहा है. इसके पीछे की वजह बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती परिसंचरण और समुंदर तट पर बना निम्म दबाव है. इसकी वजह से ही आनेवाले समय में झारखंड में तबाही वाली बारिश होने की संभावना जताई गई है.
क्या कहता है IMD
मौसम विभाग के अनुसार मौसम का ट्रफ राजस्थान के जैसलमेर से होते हुए, झारखंड के डाल्टनगंज से गुजरेगा. जिसकी वजह से डाल्टनगंज में डिप्रेशन का केंद्र बना है.बंगाल की खाड़ी में बना दबाव भी 29 अगस्त तक सक्रिय रहेगा.मौसमी वैज्ञानिक अभिषेक आनंद की माने तो झारखंड में अगले 2 दिनों तक लोगों को सावधान रहने की जरुरत है क्योंकि बंगाल की खाड़ी में बना दबाव अपना असर दिखा सकता है.
आज उत्तर पूर्वी जिलों में हो सकती है भारी बारिश
वही आज मंगलवार को झारखंड के मौसम की बात की जाये तो आज झारखंड के कुछ जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती है.इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है, जिसमें लोगों को सावधान होने की जरूरत है. आज झारखंड के उत्तर पूर्वी जिलों जैसे पाकुड़, साहिबगंज, धनबाद, गिरिडीह, दुमका, जामताड़ा में भारी बारिश हो सकती है.वही राजधानी रांची में आज हल्की मध्यम दरजे की बारिश देखी जा सकती है.इसको लेकर आईएमडी की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है