धनबाद(DHANBAD): धनसार के गुंजन ज्वेल्स से 3 सितंबर की शाम लूटे गए गहने 3 दिनों तक धनबाद में ही थे. डकैतों ने योजना बनाई थी गुंजन ज्वैल्स और मुथूट फाइनेंस का सोना लूटने के बाद वह एक ही साथ लेकर इसे धनबाद से जाएंगे. इस बात का खुलासा पुलिस रिमांड पर लिए गए अभिषेक ने की है. अभिषेक गाड़ी चलाने में एक्सपर्ट है और वही डकैतों की गाड़ी को चलाकर लाया था और यहां से भागने की भी उसी के साथ योजना थी. आपको बता दें कि 3 सितंबर को गुंजन ज्वेल्स में डाका डाल कर अपराधियों ने दुकान को खाली कर दिया था. उसके बाद वह धनबाद में ही इधर-उधर छिपे हुए थे. फिर 6 सितंबर को बैंक मोड़ के मुथूट फाइनेंस में डाका डालने पहुंच गए .गेट खुलते ही कर्मियों को हथियार के बल पर अंदर ले गए और उन्हें बांधकर डाका डालने की कोशिश करने लगे. इसी बीच इसकी सूचना पुलिस को मिली. थाना प्रभारी डॉ पी के सिंह अपने दो तीन सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और एनकाउंटर हो गया. एनकाउंटर में भूली का शुभम मारा गया, जबकि दो लोग जीवित पकड़ लिए गए. बाकी सब फरार हो गए. गुंजन से लूटे गए गहने का पुलिस अभी तक कुछ पता नहीं कर पाई है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
