रांची(RANCHI) - रांची शहर के अशोकनगर में कुछ वर्ष पूर्व एक निजी चैनल के दफ्तर में अग्रवाल बंधु की सनसनीखेज हत्या हो गई थी. दो भाइयों की एक साथ का मामला काफी बड़ा था. इस मामले में आरोपी थे. वे काफी दबंग माने जाते थे. लेकिन कानून के हाथ लंबे होते हैं. आखिरकार कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. प्रमुख आरोपी लोकेश चौधरी समेत तीन लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है.
क्या है पूरा मामला जानिए
अग्रवाल बंधु की हत्या 6 मार्च 2019 को रांची शहर के अशोकनगर जैसे भी वीआईपी इलाके में हुई थी. घटना क्या हुई थी यह जानिए.एक निजी चैनल के संचालक लोकेश चौधरी ने अग्रवाल बंधु से मोटी रकम कर्ज के तौर पर ली थी. दोनों भाई उस दिन लोकेश चौधरी से पैसा मांगे गए थे. लोकेश चौधरी की नीयत पैसा देने की नहीं लगी जिस कारण से विवाद उत्पन्न हो गया.विवाद के कारण मामला और बढ़ गया. लोकेश चौधरी ने अपने सहयोगी के साथ गार्ड की बंदूक से दोनों भाइयों को गोलीमार दी. दोनों भाई आगे अग्रवाल बंधु की मौत चैनल के दफ्तर में ही हो गयी. उसके बाद आरोपी फरार हो गए.
कौन-कौन बने थे दोहरे हत्याकांड के आरोपी
इस मामले में लोकेश उ चौधरी समेत 5 लोगों के खिलाफ अरगोड़ा थाना में एफ आई आर दर्ज कराया गया था. लंबे समय तक फरार रहने के बाद दिसंबर, 2020 में लोकेश चौधरी ने कोर्ट में सरेंडर किया. इस सनसनीखेज मामले में अभियोजन पक्ष के द्वारा 19 गवाह पेश किए गए. इस सनसनीखेज मामले में कोर्ट ने 26 जून को तीनों आरोपियों को दोषी करार दिया था. कोर्ट ने लोकेश कुमार चौधरी समय तीनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसके अलावा 20- 20 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया गया है. जुर्माना की राशि जमा नहीं करने पर एक 1 साल की सजा अतिरिक्त भुगतनी होगी. बचाव पक्ष के वकील का कहना है कि वह कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे.