धनबाद(DHANBAD): धनबाद शहर के सभी तालाबों का मालिक अब नगर निगम हो गया है. जिला मत्स्य विभाग ने शहरी क्षेत्र के कुल 39 तालाबों को नगर निगम को हैंड ओवर कर दिया है. कागजी प्रक्रिया पूरी करने में लगभग एक साल का समय लगा. अब नगर निगम ही तालाबों की बंदोबस्ती करेगा. इसके पीछे मनसा यह है कि निगम के राजस्व में बढ़ोतरी होगी. हो सकता है कि कुछ दिनों में नगर निगम बंदोबस्ती की प्रक्रिया शुरू करें. नगर विकास विभाग के आदेश के अनुसार नगर निगम क्षेत्र के सभी तालाबों का मालिकाना हक स्थानीय नगर निकायों को सौंप देना था. आदेश के बाद नगर निगम ने तालाबों को ट्रांसफर करने के लिए संबंधित जिला मत्स्य विभाग को पत्र लिखे थे. पत्र लिखने के बाद प्रक्रिया पूरी करने में लगभग एक साल का समय लगा. तालाबों की बंदोबस्ती को लेकर बवाल होता रहा है .अभी शहर के पंपू तालाब को लेकर भी रेलवे और नगर निगम में विवाद हुआ था. लेकिन अब तो शहर के सभी तालाबों का मालिकाना हक निगम के पास आ गया है. अब शहर में तालाबों की सफाई, उनके जीर्णोद्धार को लेकर कोई विवाद नहीं होगा और तालाबों को लेकर निगम की ही जिम्मेदारी होगी.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद