रांची(RANCHI): झारखंड की शान कहे जाने वाली HEC अपनी बदहाली को लेकर चर्चे में है. HEC में कार्यरत 400 से अधिक इंजीनियर को 13 माह से वेतन नहीं मिला है.वेतन नहीं मिलने से नाराज कर्मियों का आंदोलन 25 वें दिन भी जारी है.HEC में इंजीनियर की हड़ताल के वजह से पूरा प्लांट ठप पड़ गया है,पूरा काम बंद हो चुका है. बस अब HEC के प्रशासनिक भवन के बाहर इंजीनियर बैठे रहते है. इसमें काम करने वाले इंजीनियरों में गुस्सा है.
इंजीनियर बताते है कि 13 माह से पैसा नहीं मिलने से उनके समक्ष अब आर्थिक संकट उत्पन्न हो गई है.एक एक रुपये के लिए वह मोहताज हो गए है. आखिर किसी को 13 माह से पैसा नहीं मिले तो कैसे ज़िंदगी चलेगी.पैसा के कारण अब बच्चों की पढ़ाई भी छूटने वाली है. किसी भी अधिकारी को पैसा नहीं मिल रहा है. उन्होंने बताया कि इसके जिम्मेवार बोर्ड में बैठे लोग है. इनके वजह से ही हमें पैसे का भुगतान नहीं हुआ है. एच ई सी के कार्यवाहक सीएमडी नलिन सिंहल ने आंदोलन के 25वें दिन अधिकारियों से वार्ता की जिसमें की उनके पास कहने या करने को कुछ भी ठोस नहीं था. बकाया वेतन का भुगतान कैसे और कब होगा और कंपनी का भविष्य क्या होगा इन तरह की सभी सवालों का उनके पास ना ही कोई विज़न ना ही जवाब था.