रांची(RANCHI) -कुख्यात अमन साव गिरोह के साथ ATS की मुठभेड़ मामले में सरकार गंभीर है. इस मुठभेड़ में एक डीएसपी और एक थानेदार घायल हो गए हैं जिनका इलाज चल रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बेंगलुरु से इस संबंध में पूरी जानकारी ली. घटना के बाद कई सीनियर पुलिस अफसर मेडिका हास्पिटल में देर रात तक रहे.
मुख्यमंत्री ने क्या दिया है निर्देश
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन फिलहाल बेंगलुरु में विपक्षी दलों की संयुक्त बैठक में हिस्सा लेने के लिए वे सोमवार अपराह्न बेंगलुरु पहुंच गए थे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस घटना के संबंध में डीजीपी अजय कुमार सिंह से पूरी जानकारी ली.अजय कुमार सिंह ने पूरे घटनाक्रम को बताया और घायल डीएसपी और थानेदार की सेहत के बारे में भी जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि आपराधिक गिरोह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. जब तक इन गिरोह का सफाया हो नहीं हो जाता है तब तक पुलिस ना रुके और ना ही किसी प्रकार की लापरवाही बरते. गृह सचिव अविनाश कुमार ने भी मुख्यमंत्री को पूरी जानकारी दी.
पूरा मामला
देर शाम पतरातू के जंगल में अमन साव गिरोह के साथ एटीएस की टीम की मुठभेड़ हुई. एटीएस को सूचना मिली थी कि अमन साव गिरोह के कई अपराधी पतरातू में सक्रिय हैं और रंगदारी वसूलने के लिए लोगों को धमका रहे हैं और वसूल भी रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर एटीएस की टीम पतरातू थाना क्षेत्र के डीडीडीह सरना स्कूल के पास घेराबंदी शुरू की. टीम को अपने करीब आते देख अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इसमें एटीएस के डीएसपी नीरज कुमार को गोली लग गई. इसके बाद रजरप्पा के थानेदार सोनू कुमार को पैर में गोली लगी. दोनों को मेडिका हास्पिटल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पाकर डीजीपी अजय कुमार सिंह, गृह सचिव अविनाश कुमार, आईजी अभियान एवी होमकर समेत कई अधिकारी मेडिका हॉस्पिटल पहुंचे.