रांची(RANCHI): मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. इस संबंध में शुक्रवार को कार्मिक विभाग द्वारा अधिसूचना जारी की गई थी. सरकार ने निर्णय बदल दिया है. उसी तारीख को कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी करते हुए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का अतिरिक्त प्रभार विनय कुमार चौबे से वापस ले लिया है. विनय कुमार चौबे के पास नगर विकास विभाग और उत्पाद विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार है.
अब किस अधिकारी को मिलेगा ये विभाग
समझा जाता है कि सरकार ने यह निर्णय इसलिए लिया है कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का प्रभार संभवत किसी और अधिकारी को सौंपा जाए. विनय कुमार चौबे के पास मुख्य रूप से मुख्यमंत्री के सचिव पद का भी दायित्व है. सामान्यतया देखा गया है कि मुख्यमंत्री के सचिव सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव होते हैं. इस लिहाज से राजीव अरुण एक्का के हटने के बाद इस विभाग के सचिव का पद खाली हो गया था. अब देखना होगा कि इस महत्वपूर्ण विभाग का दायित्व किस अधिकारी को दिया जाता है.