रांची(RANCHI): प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी रांची में अध्यक्ष बंधु तिर्की द्वारा प्रेस वार्ता किया गया. प्रेस वार्ता में उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कई अहम बात की. उन्होंने कहा कि झारखंड प्रदेश में 32 जनजातियां निवास करती है. झारखंड में अनुसूचित जनजाति है. जिसमें कई जातियों को जाति प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है. यह अधिकारियों की लापरवाही है. साथ ही केंद्र सरकार द्वरा मुंडा जाति को भुइहर जाति को सूची से हटा दिया गया है. भारत सरकार ने बिना जांच किये हुए इसे लिस्ट से बाहर कर दिया. जिस पर उन्होंने आपत्ति जताई है.
आदिवासियों को खत्म करना चाहती है भाजपा सरकार
बंधु तिर्की ने कहा कि रजिस्टार जनरल की रिपोर्ट में बताया गया है कि भुइहर मुंडा का रहन सहन ब्राह्मण और भूमिहार जैसे है इस वजह से इसे आदिवासी के श्रेणी में नहीं रख सकते हैं. भाजपा आदिवासी के बारे में बात करती है. लेकिन इसका चरित्र कैसा है यह सब उजागर हो रहा है. भाजपा के लोग आदिवासी को खत्म करना चाहते हैं. अगर भाजपा सच में आदिवासी की हितैसी मानती है तो जो लिपिका भूल हुई है. इसे केंद्र सरकार ठीक कराए. बंधु ने कहा कि झारखंड में भुइहर मुंडा जाति धीरे-धीरे विलुप्त होती जा रही है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि आदिवासी को भूमिहार और ब्राह्मण बताया जा रहा है.
जातिगत जनगणना की कर रहे मांग
बंधु ने कहा कि जातिगत जनगणना झारखंड में बेहद जरूरी है. इसके लिए शुरू से वह मांग करते आ रहे हैं. जब झारखंड में जातिगत जनगणना होगा तब यह स्पष्ट हो जाएगा. कौन-कौन स्वजाति के कितने लोग झारखंड में रह रहे हैं. इसमें सभी राजनीतिक दल साथ आकर केंद्र सरकार से मांग करने की जरूरत है. साथ ही बंधु तिर्की ने भाजपा को ललकारते हुए कहा कि हिम्मत है तो सभी मामलों को केंद्र सरकार से इसका समाधान कराने का काम करें.