दुमका(DUMKA): कुछ दिनों से पाकुड़ का गायबथान चर्चा में है. जिसको लेकर बीजेपी सड़क से सदन तक आंदोलनरत है. इसी कड़ी में अब राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की पूरी टीम 12 अगस्त को गायबथान जाकर पूरे मामले की जांच करेगी.
12 अगस्त को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की टीम पाकुड़ में करेगी जांच
दुमका में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य डॉ आशा लकड़ा ने प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गायबथान की घटना पर आयोग ने स्वतः संज्ञान लेते हुए डीसी, एसपी सहित मुख्य सचिव और डीजीपी को नोटिस दिया गया था, जिसका जबाब मिल गया है. उन्होंने कहा कि 11 अगस्त को टीम दुमका पहुंचेगी और 12 अगस्त को पाकुड़ जाकर पूरे मामले की जांच करेगी.
संथाल परगना में गहराया बंग्लादेशी घुसपैठ का मामला
डॉ आशा लकड़ा ने कहा कि संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ एक गंभीर मामला है. गायबथान में बांग्लादेशी घुसपैठिये द्वारा संथाल समाज की जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य से संथाल समाज के लोगों के साथ बेरहमी से मारपीट की गई. घटना के विरोध में जब छात्रों ने प्रशासन की अनुमति से रैली निकालना चाहा तो पुलिस द्वारा छात्रों की पिटाई की गई. आयोग पूरे मामले की जांच करेगी. उन्होंने कहा कि संथाल समाज की माटी, बेटी और रोटी पर बांग्लादेशी घुसपैठियों की नजर है.
रिपोर्ट-पंचम झा