धनबाद(DHANBAD): कारोबारी की जान तो बच गई लेकिन उसके 21 लाख 45 हजार रुपए आयकर विभाग के पास पहुंच गए. अब आयकर विभाग जांच पड़ताल के बाद ही कारोबारी को पैसे लौटाएगा. मामला यह है कि जसीडीह आरपीएफ ने डाउन मौर्य एक्सप्रेस की बोगी में एक बैग से यह राशि बरामद किया है. बरामद रुपए रांची निवासी मसाला कारोबारी ईशान कुमार के बताए गए हैं. जो जसीडीह स्टेशन से रांची जाने को तैयार थे. शनिवार की रात जसीडीह के एक नंबर प्लेटफार्म पर ईशान कुमार मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहे थे. उनके पास एक प्लास्टिक का थैला और ट्रॉली बैग भी था. थैला और ट्रॉली बैग ट्रेन के दरवाजे पर रखते ही ट्रेन खुल गई. जल्दबाजी में ट्रेन में सवार होने के क्रम में उनका पैर फिसल गया. ट्रेन खुल गई, आरपीएफ जवान आरबी दास ने उन्हें खींचकर बचाया.
ट्रेन मे छूटा रुपयों का बैग, आईटी की पड़ी ‘वक्र दृष्टि’
कारोबारी ने बताया कि उनका थैला और बैग ट्रेन में ही रह गया है. इसके बाद इसकी सूचना गश्त पर आरपीएफ जवानों को दी गई. जवानों ने मधुपुर के पास बरामद कर लिया. जब उसकी जांच की गई तो उसमें राशि मिली. कारोबारी से पूछताछ की तो बताया कि उनके बैग में 21लाख 45 हजार है। वह मसाला कारोबारी हैं. देवघर के बैंक में पैसा जमा करने गए लेकिन तब तक बैंक बंद हो चुका था. इसके बाद नगद राशि लेकर रांची जा रहे थे. राशि अधिक होने के कारण इसकी सूचना धनबाद आयकर विभाग को दी गई. इसके बाद विभाग के अधिकारी पहुंचे और राशि को जब्त कर लिया. जांच पड़ताल के बाद ही यह राशि कारोबारी को मिल सकती है.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद