रांची(RANCHI):- राजधानी से लोहरदगा जाने के रास्ते में मांडर के समीप बना पुल एक बार फिर बह गया है. जिस कारण इस मार्ग पर आवागमन अवरुद्ध हो गया है. लगातार हो रही बारिश की वजह से पुल बह गया. स्थानीय लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है.पुल बहने की वजह से फिलहाल किसी घटना की जानकारी नहीं है.
रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ पहुंचे घटनास्थल
रांची के सांसद और भारत सरकार में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ बहे हुए पुल को देखने के लिए घटनास्थल पहुंचे. वहां पर लोगों ने उनसे शिकायत की. उन्होंने कहा कि इस सड़क और पुल का काम करने वाली ठेका कंपनी ने सही क्वालिटी से काम नहीं किया है. इस कारण से यह पुल बह गया है. पिछले साल भी यह पुल भारी बारिश और उसके कारण बहाल की वजह से बह गया था. संजय सेठ ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि इस संबंध में वे आवश्यक कदम उठाएंगे. रांची से लोहरदगा, लातेहार,पलामू जाने के लिए इस सड़क का अधिक उपयोग होता रहा है.पिछले साल भी यह पुल बह गया था इस साल भी यही हाल हुआ है.