रांची (RANCHI) : राजधानी रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पति से अलग रहकर यह महिला अपने दो बच्चों की परवरिश कर रही थी. मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का बताया जा रहा है. वैसे पुलिस तमाम पहलू पर जांच कर रही है. पुलिस ने शव को जब्त कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानिए पूरे मामले को विस्तार से
रांची के लोअर बाजार थाना अंतर्गत सीमा परवीन नामक 25 वर्षीय महिला ने पंखे में फंदा लगाकर जान दी. दो बच्चों की मां सीमा परवीन पति से अलग रहती थी. उसका शव कमरे में झूलता हुआ मिला है. सबसे पहले मृतका की बेटी ने अपनी मां को फंदे से लटका हुआ देखा. उसके बाद उसने अपनी नानी को मोबाइल फोन पर जानकारी दी. आनन फानन में परिजन बेटी के घर पहुंचे. परिजनों का आरोप है कि सीमा परवीन की हत्या की गई है. लोअर बाजार थाना की पुलिस के अनुसार परिजनों के आवेदन के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी. मृतका सीमा परवीन तलाकशुदा थी.