धनबाद(DHANBAD): लगातार बढ़ती ठंड झारखंड के लोगों को हर रोज एक नया एहसास करा रही है.झारखंड के मौसम का मिजाज एकदम बदल गया है. गुरुवार से ही कहीं कहीं बारिश हो रही है. बारिश ने ठंड को और बढ़ा दिया है. धनबाद में भी पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव दिख रहा है. गुरुवार को तो दिनभर आसमान में बादल और धुंध छाए रहे. शुक्रवार को भी यही हाल है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण पुरवइया हवा चल रही है. पुरवइया हवा अपने साथ काफी नमी ला रही है.
गुरुवार को 6 फ्लाइट को किया गया डाइवर्ट
धनबाद में गुरुवार को तो बारिश भी हुई. इससे पारा और गिर गया. झारखंड के अन्य जगहों पर भी बारिश होने की सूचना है. गुरुवार को घने बादल और कोहरे का असर विमान सेवाओं पर भी पड़ा. दोपहर 12 तक रांची एयरपोर्ट पर एक भी विमान नहीं उतर पाया. एयरपोर्ट की विजिबिलिटी 700 मीटर से भी कम रही. इस वजह से विमान को उतारने की इजाजत नहीं दी गई. 6 फ्लाइट को डाइवर्ट कर दिया गया. विमान के लेट और रांची बंद की वजह से यात्री पहले ही एयरपोर्ट पहुंच गए थे. एयरपोर्ट के भीतर यात्री भरे हुए थे और सभी विमान का इंतजार कर रहे थे. गुरुवार को हल्की बारिश के बाद धनबाद में तो दिन में ही रात का नजारा दिखने लगा था.
कुहासा की वजह से विजिबिलिटी हुई कम
शाम 5 बजे के बाद से ही पूरा शहर कुहासा की चपेट में आ गया. शाम 4 बजे के बाद से ही वाहन मालिक लाइट जलाकर चलने लगे. बारिश की वजह से रात में घना कोहरा छा गया. कुहासा की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई. इस वजह से रात में वाहन चलाने वालों को काफी परेशानी हुई. लगातार शीतलहर चल रही है. सुबह 9 बजे के बाद ही आकाश थोड़ा साफ हो रहा है. लोगों को अपने रोज के काम करने में काफी परेशानी हो रही है. देर रात घर लौटने वाले तो शिमला के ठंड जैसा महसूस कर रहे हैं. शाम होते ही सड़के सूनी हो जा रही है. लोगों को घर जाने की जल्दी रहती है. लोग जल्दी से अपना काम निपटाकर घर पहुंच जाना सुरक्षित मान रहे हैं.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो