☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

झारखंड की खूबसूरती पर लग रहा है दाग! पुलिस की लापरवाही से शराबियों का अड्डा बना गोड्डा का सुंदर डैम

झारखंड की खूबसूरती पर लग रहा है दाग! पुलिस की लापरवाही से शराबियों का अड्डा बना गोड्डा का सुंदर डैम

गोड्डा(GODDA):जंगल झाड़ियों के खंड-खंड से विकसित झारखंड के संथाल परगना पर्यटन स्थलों का हब माना जाता है.संथाल परगना के धरती की चमक को बढ़ाने के लिए सभी प्राकृतिक धरोहर व पर्यटन स्थलों में से एक पहचान सुंदर डैम का भी है,लेकिन गोड्डा के प्राकृतिक सुंदरता निखार ने वाले यही अंदर डेम इन-दिनों शराबियों के लिए सुरक्षित अड्डा बना हुआ है.वहीं सुंदर डेम के आसपास रहनेवाले दर्जनों ग्रामीणों का कहना है कि यहाँ प्रत्येक दिन शाम ढलते ही शराबी एक जुटकर होकर कभी फॉर-बिलर तो कभी बाइक आते है,और कभी डेम का इस पार तो कभी डेम का उसपर बैठकर शराबी सिर्फ दारू ही नहीं पीते बल्कि दारू पीकर बोतल को तोड़कर रास्ते पर ही फेक देते है.जिससे सुंदर डेम की सुंदरता को देखने के लिए आनेवाले सैलानियों का कभी पैर कट जाती है तो कभी गाड़ी का टायर फट जाता है.

पढें मामले पर लोगों ने क्या कहा

आगे ग्रामीणों का यह भी कहना है कि जब हमलोग शराबियों को मना करने के लिए जाते है तो शराबियों के द्वारा उल्टा हामी लोग को गाली-गलौज किया जाता है,लेकिन जब हमलोग इसकी सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को देते है तो पुलिस कभी आते है कभी नहीं.यहाँ तक कि शराबियों के द्वारा यह भी क हा जाता है कि अरे भाई तुमलोग पुलिस के पास शिकायत करोगे ना करो,पुलिस से हमलोग का बात सुनता है.

ग्रामीणों ने किया जिला प्रशासन से शराबियों पर कार्रवाई करने की मांग

सुंदर डेम के आसपास रहने वाले ग्रामीणों का कहना है कि यहां शराबियों की बैठक बंद होनी चाहिए सुंदर डैम के किनारे यहाँ की सुंदरता को निखा रने वाले कई सुंदर पत्थर है,लेकिन उसके चारों ओर शराब की बोतलें पड़ी रहती हैं.ग्रामीणों ने बताया कि शहर से थोड़ा दूर होने व इस क्षेत्र में पुलिस की गश्ती नहीं होने की वजह सेशराबी लोग आते हैं लेकिन अंधेरा होने के बाद अच्छे लोग नहीं आते.सुबह से लेकर शाम 6 बजे तक अच्छे लोग घूमने के लिए आते है. इसके बाद शराबियों का सुरक्षित अड्डा बना रहता है.ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग भी क्या कर सकते हैं अगर मना करने जाएंगे तो झगड़ा होगा,पुलिस के द्वारा पहले कार्रवाई की गई थी,लेकिन हालत में सुधार नहीं हो रहा हैं,यहां काम अच्छा हो रहा हैं लोगों के आने से गावं में चहल-पहल बनी रहती हैं,आसपास छोटे-छोटे दुकान खुलने से गांव के लोगों को रोजगार भी मिलेगा,लेकिन इसके लि ए जरूरी है कि सुंदर डेम के प्राकृतिक सुंदरता को बिगाड़ने वाले शराबियों पर सख्त कार्यवाही हो.

सुंदर डेम की बिगड़ती रौनक दे रही है स्थानीय पुलिस की उदासीनता की गवाही

गोड्डा जिले के रा जा भिट्ठा थाना क्षेत्र में अपने प्राकृतिक खूबसूर ती को निखारता सुंदर डेम की बिगड़ती तस्वीर यह गवाही दे रही है कि राजाभिट्ठा थाना पुलिस का शराबियों में कितना ख़ौफ़ है,सुंदर डेम के आसपास के ग्रामीणों का कहना है कि शाम 6 बजते ही सुंदर डैम शराब पीने के लिए शराबि यों सबसे सुरक्षित स्थान बन जाता है,मानो इन शराबियों पर पुलिस का जरा सा भी ख़ौफ़ ना हो,स्थानीय ग्रामीणों का आगे यह भी कहना है कि हमलोग जब शराबियों को यहाँ शराब पीने के लिए मना करने जाते है तो हमलोग के साथ गाली गलौज करता है,और जब हमलोग पुलिस का नाम लेते है सभी शराबी जोर-जोर से हँसने लगते है,लेकिन अब स्थानीय पुलिस प्रशासन के सुस्तरवैया से तंग आकर अब ग्रामीणों ने जि ले के डीसी व एसपी से शराबियों पर करवाई करने का मांग किया है,यहां तक की अंधेरा होते ही नशेडिय़ों के पहुंचने से माहौल खराब होने लगता हैं,इसके कारण यहां आसपास के स्थानी य लोग घूमने के लिए नहीं आते हैं.


रिपोर्ट: गोविंद ठाकुर 

Published at:17 Feb 2025 02:45 PM (IST)
Tags:sundar dam sundar dam jharkhand sundar dam godda beauty of jharkhand jharkhand tourism trending newsjharkhandjharkhand news jharkhand news todaygodda godda news godda news today
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.