धनबाद(DHANBAD) : भारत बंद का बुधवार को धनबाद में मिश्रित असर देखा गया. सुबह तो दुकानें खुली थी, लेकिन बंद समर्थकों के पहुंचने की सूचना पर दुकाने बंद कर दी गई. कहीं-कहीं सड़क पर टायर जलाकर रोड जाम करने की भी खबर है. हल्की झड़प की भी सूचना मिल रही है. अनुसूचित जाति, जनजाति के आरक्षण में क्रीमीलेयर बनाने के विरोध में आज भारत बंद का आह्वान किया गया है. कई जगहों पर बंद समर्थक सड़क पर उतरकर दुकान बंद कराते देखे गए है. कई जगह सड़क जाम कर रहे लोगों को पुलिस ने हटा दिया. इस बंद का झामुमो और कांग्रेस भी समर्थन कर रहे है. आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति और बसपा ने पहले बंद का आह्वान किया था, एहतियात के तौर पर धनबाद के अधिकतर निजी स्कूलों में पहले ही छुट्टी की घोषणा कर दी गई थी.
लंबी दूरी की बसों का परिचालन बंद है. छोटे-छोटे वाहन सड़कों पर चल रहे है. बंद समर्थक सुबह से ही धनबाद के झरिया, कतरास, केंदुआडीह आदि जगहों के मुख्य चौक-चौराहे पर उतर कर बंद को सफल बनाने में जुट गए थे. धनबाद के बरटांड बस स्टेंड के समीप सड़क पर बांस-बल्ली लगाकर सड़क को अवरूद्ध करने का प्रयास किया गया. कुछ दुकानों को भी बंद करवाया गया, जो वाहन चल रहे थे, उसे वापस करवाने की कोशिश की गई. झरिया के बस्ताकोला में बंद समर्थक सड़क पर धरना में बैठ गए, जिससे सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. वहीं कतरास और केंदुआडीह में बंद समर्थकों ने सड़क पर टायर जला कर सड़क जाम कर दी. धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर भी कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल रहा.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो