धनबाद (DHABAD) : बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो की जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 24 जनवरी को होगी. पुलिस हिरासत से गिरफ्तार को जबरन छुड़ाने के मामले में सजायाफ्ता ढुल्लू महतो की ओर से दायर जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई. अदालत ने दलील सुनने के बाद राज्य सरकार को पक्ष रखने को कहा इस पर राज्य सरकार की ओर से समय की मांग की गई. अदालत ने इसे स्वीकार करते हुए मामले की अगली सुनवाई 24 जनवरी को निर्धारित की. इससे पहले विधायक की ओर से अधिवक्ता ने पक्ष रखते हुए कहा कि अदालत के आदेश पर उन्होंने सरेंडर किया,जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अधिवक्ता ने कहा कि इस मामले में ढुल्लू महतो ने लगभग दो-तिहाई सजा काट ली है. अधिवक्ता ने ढुल्लू महतो को जमानत देने का आग्रह किया. प्रार्थी ढुल्लू महतो ने रिवीजन याचिका के तहत जमानत याचिका दायर की है.
इंस्पेक्टर की वर्दी फाड़ने का मामला
बता दें कि पुलिस अभिरक्षा से गिरफ्तार राजेश गुप्ता नामक व्यक्ति को छुड़ाने, छुड़ाने के क्रम में बरोरा के तत्कालीन थाना प्रभारी आर एन चौधरी की वर्दी फट गई थी. आर एन चौधरी ने सरकारी कार्य में बाधा डालने और पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी फाड़ने को लेकर 2013 में कतरास थाना में विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. विधायक ढुल्लू महतो को सरकारी काम में बाधा डालने सहित अन्य आरोपों में दोषी करार देते हुए 2019 में 18 महीने की लोअर कोर्ट ने सजा सुनाई थी.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद