देवघर (DEOGHAR) : चोर अब वेल्डिंग मशीन को भी नहीं छोड़ रहे हैं. देवघर जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र में बीती रात अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर लाखों रुपये मूल्य के उपकरणों पर हाथ साफ कर दिया. यह घटना थाना क्षेत्र के एस.आर. डालमिया रोड स्थित आर.के. इंजीनियरिंग वर्कशॉप की है. चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसते हुए दो वेल्डिंग मशीन, कटर, ड्रिल मशीन, इलेक्ट्रॉनिक कांटा समेत कई कीमती उपकरण चुरा लिए और मौके से फरार हो गए.
सुबह जब वर्कशॉप के मालिक रंजीत सेन पहुंचे तो चोरी की जानकारी स्थानीय लोगों से मिली. इसके बाद उन्होंने मधुपुर थाना को पूरे मामले की सूचना दी. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है और अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही है. इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय व्यापारियों में चिंता बढ़ गई है.
रिपोर्ट-ऋतुराज सिन्हा
