रांची(RANCHI): कांग्रेस में अंतर कलह जारी है.मंत्रिमंडल विस्तार में नाराज आठ विधायक दिल्ली में ही अपना डेरा जमा कर बैठे है.आलाकमान भी इस नाराजगी को दूर नहीं कर पा रहा है.रविवार को सभी विधायकों के साथ प्रदेश प्रभारी ने घण्टों बात की लेकिन कोई हल नहीं निकला.संभवत अपनी मांग को लेकर विधायक राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात कर सकते है.
विधायकों की नाराजगी से चम्पाई सरकार में टेंशन पैदा हो गई है.साफ है कि एक साथ 12 विधायक नाराज है तो बहुमत का आंकड़ा सरकार के पास नहीं बचेगा.शायद यही कारण है कि CM चम्पाई सोरेन ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की है.हालांकि इसे CM ने शिष्टाचार बताया था.लेकिन राजनीति में कोई भी मुलाकात शिष्टाचार नहीं होती है.जैसे हालात राज्य में बने है इस मसले पर बात हुई होगी.
बता दे कि 16 फरवरी को चम्पाई सोरेन सरकार के कैबिनेट का विस्तार हुआ.जिसमें कांग्रेस कोटे से चार मंत्रियों ने सपथ लिया है.इसके साथ कांग्रेस में बगावत का शुर उठने लगे.कांग्रेस विधायकों की मांग है कि जिन मंत्रियों को रिपीट किया गया है उसका परफॉर्मेंस ठीक नहीं है.किसी नए चेहरे को मौका देना चाहिए.