GUMLA : सज-धज कर भगवान जगन्नाथ का प्राचीन मंदिर भक्तों के आराधना के लिए तैयार, तीन दिनी सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन


गुमला(GUMLA): जिले के मालवीय नगर करौंदी कलस्टर में प्राचीन जगन्नाथ मंदिर का आज उद्घाटन किया गया. इस मंदिर का विकास श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन योजना अंतर्गत किया गया है. मंदिर का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष किरण माला बाड़ा, उपाध्यक्ष संयुक्ता देवी, जिला परिषद सदस्य, सरस्वती सिंह, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि अनिल कुमार साहू, लोकसभा सांसद प्रतिनिधि, भोला चौधरी, कृष्ण देव सिंह, नृपेंद्र सिंह आदि अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मंदिर के मुख्य द्वार पर फीता काटे गए, नारियल फोड़ऐ गए और शीला पट्ट का अनावरण किया गया. यह कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा.
ये भी पढ़ें:
राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन मामले को लेकर पेंडुलम बना JMM, जाएं तो जाएं कहाँ
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित किरणमाला बाड़ा ने कहा कि इस ऐतिहासिक मंदिर को स्थल के रूप में विकसित कर गुमला जिला का ही नाम नहीं बढ़ा है, बल्कि पूरे राज्य का नाम रोशन हुआ है. हम जिला प्रशासन को और क्रियान्वयन एजेंसी भारतीय लोक कल्याण संस्थान की काफी सराहना करते है और जिला परिषद की ओर से जो भी इस तीर्थ स्थल को विकसित करने के लिए आवश्यक होगी उसकी सारी मदद से हम करेंगे.
मंदिर कर रहा लोगों को आकर्षित
जगन्नाथ मंदिर के जीर्णोद्धार मैं मंदिर के रिपेयरिंग कार्य, चारदीवारी का निर्माण, रंग रोगन एवं चारदीवारी पर भगवान जगन्नाथ की पूरी कथा को पेंटिंग के द्वारा दर्शाया गया है. मंदिर सचमुच आकर्षक और सज धज कर भगवान जगन्नाथ की आराधना के लिए तैयार है. इस कार्यक्रम के तहत जगन्नाथ मंदिर को एक तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करना है, इसके लिए क्रियान्वयन एजेंसी भारतीय लोक कल्याण संस्थान पूरी तन्मयता भक्ति में लीन होकर इस कार्य में दिन-रात लगी हुई है.
रिपोर्ट: सुशील कुमार सिंह, गुमला
4+