सिंदरी - बलियापुर रोड पर वाहन पलटने से दो की मौ'त, पांच घा'यल


धनबाद(DHANBAD): सिंदरी और बलियापुर के बीच आज दोपहर बाद हृदय विदारक सड़क दुर्घटना हुई. जिसमें घटनास्थल पर ही 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए धनबाद के एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
कोयले का डस्ट ले कर जा रहे थे लोग
जानकारी के अनुसार, पीरटांड के रहने वाले लोग पिकअप वैन से कोयले का डस्ट लेने के लिए सिंदरी आए हुए थे. कोयला का डस्ट लेने के बाद सभी अपने घर जा रहे थे. उसी क्रम में सिंदरी और बलियापुर के बीच पिकअप वन पलट गया और घटनास्थल पर ही 2 लोगों की मौत हो गई. बता दें कि सावन के महीने में आदिवासी समुदाय के लोग अपने घरों को सजाने-संवारने के लिए कोयले के डस्ट का प्रयोग करते हैं और इसी को लेने के लिए लोग सिंदरी आए थे कि दुर्घटना हो गई.
रिपोर्ट : प्रकाश, धनबाद
4+