- News Update
- Jharkhand News
रांची(RANCHI): मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की पांचवीं किस्त की राशि 11 दिसंबर को लाभुक के खाते में भेजने का दावा सरकार ने किया है, लेकिन अब 11 तारीख खत्म हो गयी और पैसा बेटियों के खाते में नहीं पहुंचे है. इस मुद्दे पर अब विधानसभा में भाजपा सवाल उठा रही है. आखिर अपने वादे को सरकार कब पूरा करेगी. इसपर मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि सरकार अपने हर वादे को पूरा करेगी.
बता दें कि भाजपा विधायक राज सिन्हा ने कहा कि सभी योजनाओं में कटौती कर राशि मंईयां सम्मान योजना में लगा दिया गया. इसके बावजूद भी पैसा किसी के खाते में नहीं पहुंचा है. सरकार अपने किसी भी बात पर खरी नहीं उतर रही है.
इसपर मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने जवाब देते हुए कहा कि सरकार अपने सभी वादों को पूरा करने को संकल्पित है. मंईयां योजना को लेकर अनुपूरक बजट में ही पैसा आवंटित कर दिया गया. अब एक से दो दिन में सभी के खाते में राशि पहुंच जाएगी.
रिपोर्ट-समीर
Thenewspost - Jharkhand
4+

