रांची (RANCHI) : भाजपा ने ईडी के छठे समन पर मुख्यमंत्री के द्वारा उपस्थित नहीं होने पर बड़ा हमला बोला. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ईडी के छठे समन पर भी हाजिर नहीं हुए ये बहुत ही गंभीर मामला है. उन्होंने अपने शपथ का मजाक उड़ाया है. अब बहुत हो गया है, पानी सर के ऊपर जा चुका है. इसके बाद अब ईडी को और इंतजार ना करके मुख्यमंत्री जी के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करनी चाहिए और राज्यपाल को राज्य सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की अनुशंसा करनी चाहिए.
भेद खुलने के डर से भाग रहे सीएम- प्रतुल शाहदेव
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री कानून का पालन नहीं कर रहे हैं. राज्य में संवैधानिक मशीनरी ध्वस्त हो गई है. राज्यपाल से भी मांग की कि अविलंब राज्य सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की अनुशंसा केंद्र से हो. मुख्यमंत्री ने एक बार फिर नहीं जाकर ये स्पष्ट कर दिया है कि जो 70 हजार करोड़ के घपले घोटाले का आरोप लगा है उसमें दम है इसलिए वो अपने भेद खुलने के डर से भाग रहे है.
हेमंत सोरेन दुमका के लिए हुए रवाना
ED के दफ्तर जाने के बजाए हेमंत सोरेन अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दुमका रवाना हो गए. इस दौरान ईडी दफ्तर के सामने जब CM का काफिला एयरपोर्ट से निकला तो सीएम ED दफ्तर को निहारते हुए दिखे. हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने कारण देते हुए इस छठे समन को भी टाल दिया.
इंतजार करते रहे ईडी के अधिकारी
ईडी के अधिकारी ईडी दफ्तर में CM हेमन्त का इंतजार करते रहे. कई वरीय अधिकारी भी ईडी दफ्तर पहुंच चुके थे. CM को समन की ख़बर पर ईडी दफ्तर की सुरक्षा बढ़ा दी गई. जिसे लेकर बैरिकेडिंग कर JAP के जवानों को तैनात किया गया. इसके अलावा अग्निशमन वाहन भी ईडी दफ्तर के बाहर मौजूद रही. लेकिन सीएम नहीं पहुंचे.
कई दस्तावेज ईडी के हाथ
बता दे कि रांची के बड़गाई मौजा की जमीन से संबंधित जांच ईडी कर रही है. इसमें बड़गाई CI भानु प्रसाद प्रताप के ठिकानों पर छापेमारी के बाद ही CM का नाम सामने आया है. सूत्रों की माने तो कई दस्तावेज ईडी को हाथ लगे है.जिसका लिंक सीधा मुख्यमंत्री से है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन