बोकारो(BOKARO)-16 जुलाई को बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के खखंडा गांव दिव्यांग खुशबू कुमारी का निधन हो गया था . गिरधारी महतो की 25 साल की दिव्यांग बेटी खुशबू कुमारी की असमय मृत्यु पर प्रशासन ने गहरा खेद प्रकट किया है. खुशबू के बेवक्त मौत की खबर विभिन्न समाचार पत्रों, न्यूज पोर्टल औऱ न्यूज चैनलों पर गंभीरता से प्रकाशित किया गया था. खबर फैलने के बाद जिला प्रशासन ने गंभीरता दिखाते हुए छानबीन करना शुरू कर दिया. इसमे बोकारो जिला प्रशासन ने पाया कि खुशबू कुमारी को सरकार के तरफ से मिलने वाली दिव्यांग पेंशन लगातार उसके बैंक खाते में जा रहा था. लेकिन, बीमारी की वजह से खुशबू का बैंक नही जा पाने , इसके साथ ही उसके बैंक खाते का आधार कार्ड से लिंक नही होने के कारण , बैंक खाते से निकासी नही हो पा रही थी. हालांकि, प्रशासन की तरफ से खुशबू को सरकार के तरफ से मिलने वाला दिव्यांग पेंशन बिना आधार कार्ड का ही चालू कराया गया था.
आधार बनने की प्रक्रिया हुई थी शुरु
दरअसल, खुशबू की गुहार पर गोमिया प्रशासन ने आधार कार्ड बनवाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी थी. लेकिन, तकनीकी कारणों के चलते आधार कार्ड नहीं बन पा रहा था. संभवतः 12 से 15 दिनों में बनकर आ जाता. इसके बाद खुशबू को सभी तरह के सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने लगता. लेकिन, इससे पहले ही खुशबू दुनिया को अलविदा कह दिया . इस असमय निधन के बाद सभी लोग सदमे में थे. आपको बता दे खुशबू के लिए सूबे के परिवहन कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने भी तत्परता दिखाते हुए ट्वीट कर जिला प्रशासन को सामाजिक सुरक्षा और समाज कल्याण की अधिकत्तम योजनाओं को जोड़ने की अपील की थी.
रिपोर्ट-संजय कुमार