Patna- इंडिया गठबंधन में मतभेद की तमाम खबरों को एक पक्षीय और प्रायोजित बताते हुए सीएम नीतीश ने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को जल्द से जल्द चुनाव करावाने की चुनौती पेश कर दी है, सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार में जल्द से जल्द चुनाव होने की खबरों को चलाया जा रहा है, खुद अमित शाह इसकी घोषणा कर रहे हैं, लेकिन सवाल है कि पीछे कौन हट रहा है, इंडिया गठबंधन पूरी तरह से तैयार हैं. आप जब चाहे चुनाव की रणभेरी बजा सकते हैं, हम पूरी ताकत के साथ आपको शिकस्त देने को तैयार बैठे हैं.
जब उनसे इंडिया गठबंधन के अन्दर मतभेद की खबरों को लेकर सवाल पूछा गया तो सीएम नीतीश ने कहा कि यह सब बेकार की बातें है, अमित शाह आते हैं और अंट- शंट बक कर चले जाते हैं, और इसके साथ ही नीतीश ने अपने साथ चल रहे तेजस्वी यादव को आगे कर पत्रकारों के सामने खड़ा कर दिया और कहा लीजिए इन्ही से पूछ लीजिए की कहां मतभेद है और आप किस मतभेद की बात करते रहते हैं, सब कुछ मीडिया में ही चलता रहता है.
आजादी लिखने की, आजादी बोलने की, सब कुछ इंडिया गठबंधन में मिलेगा
सीएम नीतीश का हाथ अपने कंधों पर पड़ते ही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने मतभेद की खबरों का खंडन करते हुए इस बात का भी एलान कर दिया कि जैसे ही इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी, मीडिया को उसकी पुरानी आजादी बहाल कर दी जायेगी, उन पर कोई बंधन नहीं रहेगा, वह अपनी मर्जी और नजरीये से सब कुछ लिख सकेंगे, आज तो उन्हे मौसम का ख्याल रखना पड़ता है. लेकिन हमारी सरकार में उन पर एकपक्षीय रिपोर्टिंग का कोई दवाब नहीं होगा, वह जैसा चाहेंगे वैसा लिखेंगे