Techno Post: मार्केट में आए दिन नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं. ऐसे में इस रेस में नथिंग स्मार्टफोन भी शामिल हो गया है. UK बेस्ड टेक कंपनी नथिंग ने आज ही नथिंग स्मार्टफोन का नया सीरीज नथिंग 2(a) प्लस लॉन्च किया है. 2 साल पहले ही मार्केट में कदम रखने के बाद नथिंग स्मार्टफोन अपने यूनिक लुक के लिए स्मार्टफोन लवर्स के बीच काफी पसंदीदा हो गया है. ऐसे में नथिंग कंपनी अपने डिवाइस में नए नए अपडेटस ला रही है. नथिंग 2(a) प्लस इस साल की शुरुवात में ही लॉन्च हुए नथिंग 2(a) का अपग्रेडड वर्ज़न है. कंपनी ने अपने X के ऑफिसियल अकाउंट पर नथिंग 2(a) फोन का टीजर जारी किया है. मैटेलिक फिनिश के साथ इस फोन में डुअल रियर कैमरा 50MP का दिया गया है. वहीं, नथिंग स्मार्टफोन की पहली सेल 7 अगस्त से ई कॉमर्स वेबसाईट फ्लिपकार्ट पर होगी. इस आर्टिकल में पढिए इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकैशन.
नथिंग फोन (2a) प्लस के एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले : 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 10 बीट फ्लेक्जिबल एमोलेड वाली 6.7-इंच का डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 2000 नीट्स पीक ब्राइटनेस और रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल हैं.
कैमरा : नथिंग 2(a) प्लस में dual डुअल रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है. इसमें बैक के दोनों कैमरे 50MegaPixel है. जिसमें से 50MegaPixel Sony LYTIA का प्राइमेरी कैमरा और 50MP का Ultra-Wide Angle lens है. साथ ही सेल्फ़ी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32MP का कैमरा है.
प्रोसेसर और OS : मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7350 चिपसेट के साथ नथिंग का यह नया सीरीज Android 14 बेस्ड OS 2.5 कस्टम स्किन पर काम करेगा.
बैटरी और चार्जर : वहीं, नथिंग 2(a) प्लस में यूजर्स को 5000mAh की बैटरी के साथ 45W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा.
वेरिएंट : नथिंग फोन (2a) प्लस 8GB+256GB और 12GB+256GB के ऑप्शन में मिलेगा. हालांकि, 8GB वाला वेरिएंट भारतीय बाजार और 12GB वाला वेरिएंट अमेरिका, ब्रिटेन और दूसरे बाजारों के लिए है. वहीं, इसमें ग्रे और ब्लैक दो कलर ऑप्शन मिलेंगे.
कीमत : कीमत की बात करें तो 8GB वाले वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपए और 12GB वाले वेरिएंट 29,999 रुपए के मिलेंगे. हालांकि, पहली फ्लिपकार्ट सेल में ग्राहक किसी भी बैंक के Credit और Debit Card से 2000 तक का डिस्काउंट पा सकते हैं.