रांची(RANCHI):राजधानी रांची के दो अलग अलग थाना क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में छेड़खानी के मामले दर्ज किए गए. पहला मामला डोरंडा थाना क्षेत्र से सामने आया. ऑटो ड्राइवर छात्रा के साथ छेड़खानी की वारदात को अंजाम दिया. तो लोअर बाजार में दोस्ती तोड़ने पर नाबालिग के साथ अश्लील हरकत की. विरोध करने पर बच्ची की बुआ के साथ मारपीट कर दी गई. डोरंडा थाना क्षेत्र में छेड़खानी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वहीं लोअर बाजार में पुलिस आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी चला रही है.
दरअसल डोरंडा थाना क्षेत्र में स्कूल जाने के दौरान हर दिन ऑटो चालक छात्रा को परेशान करता था. आखिर में बच्ची ने स्कूल के गार्ड को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद ऑटो चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. इसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है. जिससे आने वाले दिनों में ऐसी वारदात ना हो पाए.
इसके अलावा दूसरी घटना की बात करें तो पथलकुदवा इलाके में एक नाबालिग ने दोस्ती तोड़ दी तो आरोपी युवक उसके साथ गलत हरकत करने लगा. आखिर में बच्ची ने अपनी बुआ को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद जब बुआ ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर दिया. विवाद इतना बढ़ गया कि मार कर महिला का हाथ तोड़ दिया. इसके बाद आरोपी के खिलाफ लोअर बाजार थाना में मामला दर्ज किया गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.