रांची (RANCHI) : झारखंड में विधानसभा का चुनाव दो चरणों में होगा. इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सीआरपीएफ की एक, बीएसएफ की 7 और आईटीबीपी की दो कंपनियां अभी पहुंची हैं. लगभग 1000 जवान ट्रेन से रांची पहुंचे. केंद्रीय सुरक्षा बलों को पूरे राज्य में चुनावी ड्यूटी पर लगाया जाएगा. रांची पहुंचने पर इनका स्वागत किया गया.
चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानिए
विधानसभा चुनाव में सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे. भारत निर्वाचन आयोग राज्य प्रशासन की जरूरत के हिसाब से सुरक्षा पर भेजना शुरू कर दिया है. नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों की विशेष रूप से तैनाती की जाएगी. स्थानीय पुलिस की जरूरत के हिसाब से सुरक्षा बल लगाए जाएंगे. वैसे यह कहा गया है कि सभी मतदान केंद्र पर अर्ध सैनिक बल लगाने की व्यवस्था की जा रही है. रांची पहुंचने पर सीआरपीएफ 133 के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. उनके आवासन की भी व्यवस्थाएं की गई है.
चुनाव आयोग के अनुरोध पर केंद्रीय गृह मंत्रालय उपलब्ध करा रहा सुरक्षा बल
केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियों को चुनाव कार्य में लगाने के लिए चुनाव आयोग केंद्रीय गृह मंत्रालय से जरूर के मुताबिक सुरक्षा बल उपलब्ध कराता है. उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग ने कहा है कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए रक्षा के खड़े इंतजाम किए जाएंगे. नक्सल प्रभावित इलाकों में अभी से ही अर्धसैनिक बलों को लगाया जाएगा.