पटना(PATNA ): - बिहार में एक बार फिर से जहरीली शराब से दर्जन लोगों की मौत हुई है. जहरीली शराब की वजह से कई परिवार उजड़ गए हैं. कई लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है. इसको लेकर बिहार में सियासी घमासान बचा हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस संबंध में खड़े निर्देश दिए यह घटना सारण और सीवान जिले के कई गांव में हुई है. दर्जनों लोगों का इलाज भी चल रहा है.
जहरीली शराब कांड के बारे में जानकारी विस्तार से
सारण और सिवान के के 13 गांव में जहरीली शराब के सेवन से कई लोगों की मौत हो गई है.बताया जा रहा है कि स्थानीय भगवानपुर गांव में लगे मेला में स्प्रिट से बनी शराब के सेवन से कांड हुआ है. ताजा जानकारी के अनुसार 30 लोगों की मौत हो गई है. 45 लोगों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है कुछ लोगों की आंखों की रोशनी चली गई.
नीतीश कुमार ने क्या दिया है आदेश जानिए
जहरीली शराब से मौत के मामले को लेकर बिहार में राजनीति करना गई है.विपक्ष ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने कहां है कि बिहार में विधि व्यवस्था चौपट हो गई है. इधर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में जहरीली शराब कांड की जांच का आदेश दिया है. वैसे जिला स्तर पर मसरख थाना अध्यक्ष समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. पटना से भी इस मामले की जांच के लिए टीम भेजी गई है.
4+