गुमला (GUMLA) : राज्य में पहली बार गुमला जिला प्रशासन की पहल से मिर्गी और लकवा को लेकर सदर अस्पताल में रांची रिम्स के चिकित्सकों की स्पेशल टीम पहुंची है. जहां मिर्गी और लकवा के इलाज के लिए विशेष रूप से जांच किया जा रहा है. इस कैम्प की सूचना पर सैकड़ो की संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे हैं. जिला के डीसी और एसडीओ खुद मौजूद होकर लोगों का इलाज करवा रहे हैं.
लोगों की सेवा में लगे हैं रिम्स के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सुरेंद्र कुमार
डॉक्टर को धरती का भगवान माना जाता है लेकिन आज के समय में शायद इस बात को चिकित्सक भूल गए हैं. वहीं आज भी कुछ लोग है जो इस सेवा की भाव से काम कर रहे हैं. इसी सोच को पदर्शित कर रहे हैं रांची रिम्स के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सुरेंद्र कुमार,जिला प्रशासन की पहल पर रांची रिम्स के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सुरेंद्र कुमार अपनी पूरी टीम के साथ गुमला सदर अस्पताल में पहुंच कर लोगों का इलाज कर रहे हैं. इस कैम्प में विशेष रूप से मिर्गी व लकवा की बीमारी का इलाज किया जा रहा है ,चिकित्सक डॉ सुरेंद्र कुमार की माने तो मिर्गी और लकवा का इलाज पूरी तरह से सम्भव है, केवल समय पर चिकित्सक के पास पहुचाने की आवश्यकता है. वहीं इस दौरान प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिशत डॉ सुरेंद्र ने सदर अस्पताल की चिकित्सकों और अन्य स्वस्थ कर्मियों को भी कई तरह की जानकारी दी जिससे उन्हें मरीजो का इलाज करने में सुविधा हो.
एक हजार से अधिक मरीज पहुंचे कैंप
इस दौरान जिला के उपायुक्त सुशांत खुद विशेष रूप से मौजूद होकर चिकित्सक डॉ सुरेंद्र कुमार से कई मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा की. उपायुक्त ने कहा कि आज राज्य के इतिहास में पहला कैम्प है जो मिर्गी और लकवा के मरीजों के लिए लगा है. वहीं उन्होंने कहा कि डॉ सुरेंद्र के आने से ना केवल लोगों का इलाज हो रहा है. बल्कि सदर अस्पताल की टीम को भी कई तरह की जानकारी मिली जिसका फायदा आने वाले दिनों में मरीजों को मिलेगा. वहीं इस दौरान मौजूद सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अनुपम किशोर ने कहा कि आज के कैम्प में एक हजार से अधिक लोगों का आना बताता है कि मिर्गी व लकवा से कितने लोग परेशान है उन्होंने कहा कि आज के कैम्प का काफी लाभ गुमला को मिलेगा. बता दें कि जिला में दर्जनों लोगों की मौत तालाब और कुआ में डूबने से इस लिए हो गयी क्योकि वे मिर्गी के बीमारी से ग्रसित थे.
मरीजों को राहत पहुंचाने की ज़रूरत
सदर अस्पताल में चिकित्सकों के पहुंचाने की सूचना पर जितनी भारी संख्या में मरीज पहुंचे, उससे स्पष्ट है कि काफी संख्या में मिर्गी और लकवा के मरीज है. बस जरूरत है कि इस तरह के कैम्प आगे भी लगाया जाए ताकि गरीबों को किसी प्रकार से परेशानी ना हो. साथ ही लोगों को आसानी से इलाज की सुविधा मिल जाय.
रिपोर्ट : सुशील कुमार सिंह, गुमला