रांची(RANCHI): रातू थाना क्षेत्र में तीन बच्चियों के साथ शिक्षकों के द्वारा पिटाई किए जाने के बाद एक बच्ची की मौत से स्थानीय ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए हैं, और इसे लेकर पहले थाना और उसके बाद रात यू काठी का चौक को लोगों ने जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों की मांग है कि मामले में दोषी शिक्षकों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.करीब तीन घन्टे जाम के बाद पुलिस के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया.
रांची रातू थाना क्षेत्र के कृषक उच्च विद्यालय गुडू की छात्रा की मौत आज हो गई. दरअसल शिक्षकों की पिटाई से दसवी की छात्रा काफी मर्माहत थी. जिस कारण उसने घर मे रखा जहर पी लिया. हालांकि परिजन बच्ची को लेकर अस्पतालों गए जहां इलाज के क्रम मे बच्ची की मौत हो गई.जानकारी के अनुसार बच्ची स्कूल न जाकर घूमने गई थी जिसे लेकर शिक्षक आक्रोशित हो गए और बच्चियों को स्कूल बुलाकर बुरी तरह पीटा गया.तीनों बच्चियों को 04 शिक्षकों के द्वारा बेरहमी से पिटाई की गई जिसमें बच्चियां बुरी तरह घायल हो गई. जिससे मर्माहत होकर साक्षी नामक बच्ची ने जहर पी लिया. वहीं परिजनो का कहना है कि करीब 05 दिन से ज्यादा शिकायत के हो गए पर अबतक मामले मे एक भी शिक्षकों को गिरफ्तार नहीं किया गया. जिस कारण सड़क जाम है ग्रामीणों का कहना है कि जबतक ठोस आश्वासन या आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तबतक सड़क जाम जारी रहेगा.
वहीं मामले पर हेड क्वार्टर डीएसपी प्रवीण कुमार सिंह का कहना है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी और स्पीडी ट्रायल के माध्यम से आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.