हजारीबाग- शुक्रवार की शाम हजारीबाग जिले के विष्णु गढ़ में कार दुर्घटना हो गई. कार में सवार सभी शिक्षक थे बच्चों को पढ़कर वापस अपने घर लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ. विपरीत दिशा से आ रही बस में टक्कर मार दी.कार के परखच्चे उड़ गए.
जानिए इस दुर्घटना के बारे में विस्तार से
बगोदर के बको कन्या विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत मनीषा सिन्हा अपने अन्य साथी शिक्षकों के साथ कार से हजारीबाग लौट रही थी.तभी विष्णुगढ़ थाना अंतर्गत चलानिया के समीप दूसरी दिशा से आ रही एक यात्री बस ने उनकी कार को टक्कर मार दी. यह टक्कर बहुत जोरदार थी. कार के आगे बैठी 45 वर्षीय मनीषा सिन्हा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.इसके अलावा दो अन्य महिला शिक्षिका और एक पुरुष शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी गई . पहले विष्णुगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.बाद में घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण इन्हें हजारीबाग मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. घायल शिक्षकों में बेको कन्या मध्य विद्यालय की शिक्षिका शिखा किरण,औंरा मध्य विद्यालय की शिक्षिका सुपर्णा सेन और डोरियों मध्य विद्यालय के शिक्षक फारुख अंसारी शामिल हैं.