रांची (RANCHI) : रांची स्थित टाटीसिलवे थाना क्षेत्र स्थित उच्च माध्यमिक फैक्ट्री में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई. फैक्ट्री से आग की लपटें उठती देख लोगों में हड़कंप मच गया. कुछ ही समय में घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई. मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंची और आग बुझाने की कोशिश में जुट गई.
शार्ट सर्किट की संभावना
बता दें कि आग वायर रोप डिवीजन के पीछे एसिड प्लांट में लगी थी. हालांकि आग लगने के कारण का पता अभी तक नहीं चल पाया. आशंका जताई जा रही है कि फैक्ट्री में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी. बहरहाल आग कैसे लगी और आग लगने से फैक्ट्री में कितने का नुकसान हुआ यह तो पुलिस की जांच के बाद ही पता चलेगा.