रांची(RANCHI) टाटीसिलवे थाना अंतर्गत आदर्श नगर में पिछले 5 अप्रैल को रिटायर्ड वन अधिकारी के घर भीषण डकैती हुई थी. हथियार के बल पर डकैतों ने बड़ी मात्रा में गैस और आभूषण लूट लिए थे. रांची पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया है.उल्लेखनीय है कि 5 अप्रैल को 8 से 10 की संख्या में आए डकैतों ने टाटीसिल्वे के रिटायर्ड वन अधिकारी के घर सुनियोजित तरीके से डाका डाला. इस अधिकारी के घर में बेटी का विवाह होना था. हथियार के बल पर इन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.
घर में काम करने वाले ने दी थी जानकारी
रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने प्रेस वार्ता आयोजित कर पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि रिटायर्ड वन अधिकारी के घर में पूर्व में काम करने वाले एक ड्राइवर ने ही अपराधियों को घर के अंदर के बारे में पूरी जानकारी दी और बताया कि यहां बहुत सारा पैसा और आभूषण है. इसके आधार पर अपराधियों ने प्लान करके 8 से 10 की संख्या में इनके घर पर धावा बोला. अपराधियों में कई बिहार के गया जिले का रहने वाला है. इसके अलावा हजारीबाग के भी कई अपराधी इस घटना में शामिल थे.टाटीसिलवे थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार लगभग 15 लाख रुपए नगद और जेवरात लूट लिए गए. एसएसपी किशोर कौशल के अनुसार कुछ बहनों को गया जिले के पंचानपुर के एक सोनार के यहां बेचा गया उसका भी पैसा इसमें शामिल हैं. रिटायर्ड वन अधिकारी की पत्नी के पास भी बिना गिनती के पैसे थे उसे भी अपराधी ले गए थे.
उद्भेदन में टेक्निकल सेल का बड़ा योगदान
पुलिस ने अपराधियों के पास से 24.57 लाख रुपए बरामद किए हैं. इसके अलावा बहुत सारे जेवर भी बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार लोगों में वह सुनार भी शामिल है जिसने चोरी के गहने खरीदे थे.
एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि इस घटना के उद्भेदन में पुलिस के टेक्निकल सेल का बड़ा योगदान है. इसमें शामिल लोगों को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा. इस कांड के उद्भेदन में मूमल राज पुरोहित की भी बड़ी भुमिका रही है.