धनबाद (DHANBAD): आज महिलायें हर मामले में पुरुषों के बराबर हैं. जमाना बदल गया हैं, जहां पहले महिलायें केवल घर संभालती थी आज वो घर और दफ्तर दोनों में आगे है. ऐसे में उनके सम्मान के लिए देशभर में कोई महिला दिवस मनाया गया. धनबाद टाटा स्टील के झरिया डिवीजन ने सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों और इवेंट्स के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला कर्मचारियों के लिए अपना समर्थन और सम्मान दिखाया. इस दौरान महिला कर्मचारियों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया, जिनमे खेल प्रतियोगिताएं, फोटोग्राफी और कविता प्रतियोगिताएं, सामुदायिक मिलन कार्यक्रम और अगरबत्ती और पेपर प्लेट बनाना शामिल है. मुख्य अतिथि सुनीता राजोरिया ने महिला कर्मचारियों की भागीदारी की सराहना की और उनकी कार्य संस्कृति की प्रशंसा की.
महिलाओ की भागीदारी की हुई सराहना
इस कार्यक्रम में चीफ और हेड्स के जीवनसाथी और निर्णायकों के एक पैनल की उपस्थिति थी. जिन्होंने गायन और कविता प्रतियोगिताओं में विजेताओं का चयन किया. संतोष महतो, रीजनल सेक्रेटरी, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन ने महिला कर्मचारियों को उनके कार्य के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया. टाटा स्टील फाउंडेशन ने भी दीपा गुप्ता, रिमझिम ठाकुर, मनप्रीत तारापोरवाला और पीयूष कुमार की उपस्थिति में सिजुआ कम्युनिटी सेंटर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया. इस कार्यक्रम में 140 महिलाओं ने भाग लिया.