रांची(RANCHI): रांची में शनिवार को मेसरा ओपी क्षेत्र के पार चुट्टू रिंग रोड स्थित वेल्डिंग गैराज में टैंकर फटने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं इस घटना में दो गम्भीर रूप से घायल हैं. घायलों का इलाज रिंग रोड के निजी अस्पताल में चल रहा है. वहीं टैंकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त भी हो गया है. बताया जा रहा है कि टैंकर ज्वलनशील लिक्विड वाला था. संभावना जतायी जा रही है कि हीट बढ़ने से यह विस्फोट हुआ है.
घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज
जानकारी के अनुसार रिंग रोड के चुट्टू के पास स्थित एक वेल्डिंग गैराज में टैंकर मरम्मत के लिए लाया गया था. जिसके बाद वेल्डिंग दुकान के कर्मचारी टैंकर के पिछले हिस्से में काम कर रहे थे. वेल्डिंग के दौरान संभावना जताई जा रही है कि हीट काफी बढ़ गय था. जिसके वजह से अचानक पूरा टैंकर विस्फोट कर गया. जिसके कारण टैंकर में सबसे नजदीक काम कर रहे एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. आपकों बता दें कि यह घटना सुबह करीब 8.30 बजे की बतायी जा रही है. दुर्घटना में संजू कुमार मल्लिक 40 की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है. वहीं मोइनुद्दीन और माणिक गम्भीर रूप से घायल हो गए है. फिलहाल घायलों का इलाज रिंग रोड स्थित निजी अस्पताल में चल रहा है.