जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : चोरी करना एक अपराध जरूर है मगर कानून को हाथ में लेना भी किसी अपराध से काम नहीं. आजकल हमें कई ऐसे मामले देखने और सुनने को मिल रहे हैं जहां यदि कोई चोर आम पब्लिक के हाथ लग जाए तो पब्लिक ही उसे सजा देने लग जा रही है और इस सजा के तहत लोग चोर की जमकर पिटाई कर दे रहें है. कानून को हाथ में लेते हुए लोग चोर को खुद सजा देने लग जाते हैं. एक ऐसा ही मामला जमशेदपुर के साकची थाना के अंतर्गत से सामने आया है. जहां एक चोर को पकड़ कर स्थानीय लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर डाली घंटो उस चोर की पिटाई होती रही और वह चिल्लाता और बिलखता रहा. इतना ही नहीं उसकी पिटाई कर उसका वीडियो भी बनाया जा रहा था. लोग उसे घेरे हुए थे वह रोते हुए माफी मांग रहा था मगर किसी ने उसे पुलिस के हवाले करना जरूरी नहीं समझा बल्कि खुद कानून को हाथ में लेते हुए उसे सजा देने लगे.
जानिए क्या है मामला
इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बाजार से लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ते जा रही थी, दुकान और गोदाम में चोरी की घटना आम बात हो गई थी. जब समान गाड़ियों पर लाद कर ले जाया जाता था, तो पीछे से चोर गिरोह के सदस्य गाड़ी से माल उतार लिया करते थे. जिससे आए दिन दुकानदारों का हजारों का नुकसान होता था. हालांकि दिनदहाड़े बीच सड़क से गाड़ियों से माल उतारते रंगे हाथों चोर को स्थानीय लोगों ने दौड़ा कर पकड़ा. इसके बाद आक्रोशीत लोगों ने चोर को जमकर पीटाई शुरू कर दी.
मामले की कार्रवाई में जुटी पुलिस
इस सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चोर को गिरफ्तार कर थाने ले गई. वहीं वाहन चालक ने बताया कि गोदाम से जब माल लाद कर गाड़ी निकलती है तो इसी बीच मौका देख पीछे से हुकिंग कर सामान उतार लिया करते थे जिन्हें आज रंगे हाथों पकड़ा गया. फिलहाल चोर को साकची थाना के हवाले कर दिया गया है. वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा