धनबाद(DHANBAD): ताइक्वांडो छात्रा सांधवी ठाकुर उर्फ चारु मौत मामले में बरवाअड्डा पुलिस ने प्रशिक्षक विशाल पंडित के साथ ही छह और लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस की कोशिश प्रशिक्षक विशाल पंडित से मौत का राज उगलवाने की है, माना जाता है कि विशाल पंडित से मिली जानकारी के बाद पुलिस के लिए इस मामले में खुलासा करना आसान हो जायेगा.
ट्रिनिटी अपार्टमेंट में संदिग्ध परिस्थिति में सातवीं तल्ले से कूद कर दी थी जान
यहां बता दें कि बीते 15 फरवरी को बरवाअड्डा थाना क्षेत्र स्थित भेलाटाड़ का ट्रिनिटी अपार्टमेंट में छात्रा चारु ने संदिग्ध परिस्थतियों में सातवीं मंजिल के कूद कर आत्महत्या कर ली थी. छात्रा की मौत के बाद परिजनों का दावा था कि यह एक साजिशन हत्या है, जिसके बाद इस मामले में इस बिन्दु पर पुलिस की जांच शुरु हुई.
चारु की मां और सहले से पहले ही पूछताछ कर चुकी है पुलिस
इसके पहले पुलिस के द्वारा चारु की मां और उसी अपार्टमेंट में रहने वाली उसकी एक सहेली से कई घंटों की पूछताछ की गयी है. बावजूद पुलिस को अब तक कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है, हालांकि पुलिस का दावा है कि चारु की सहली के पास कई जानकारियां मौजूद है, लेकिन वह इस जानकारी को साझा नहीं कर रही है. हालांकि माना जाता है कि पुलिस उस जानकारी को अभी साझा करना नहीं चाह रही है.
परिजनों ने निकाला कैंडल मार्च
इधर परिजन अब तक की पुलिस जांच से असंतुष्ट हैं, परिजनों और स्थानीय निवासियों ने कैंडल मार्च निकाल कर पुलिस प्रशासन से चारु के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की है. साथ ही इस मामले में पुलिस की पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाये हैं.
पुलिस का दावा
यहां बता दें कि पुलिस प्रशासन दावा है कि छात्रा चारु का किसी छात्र के साथ चैंटिंग होती थी, जब इसकी जानकारी प्रशिक्षक विशाल पंडित को मिली तो उसके द्वारा को छात्रा को धमकी दी गयी थी, साथ ही उसे बताया गया कि इसकी जानकारी उसकी मां को दे दी जायेगी, जिसके बाद वह छात्र और उसके साथी प्रशिक्षक विशाल पंडित, राहुल और आकाश विश्वकर्मा से उलझ पड़ें, दोनों के बीच काफी देर बहस होती रही है, ठीक उसके बाद ही छात्रा ने सातवीं मंजिल के कूद कर अपनी जान दे दी. हालांकि परिजनों का मानना है कि छात्रा को सातवीं मंजिल के धकेल कर मार दिया गया.
सीसी फूटेज से कातिल तक पहुंचने की कोशिश
अब पुलिस का पूरा ध्यान सीसी फूटेज पर है, वह घटना से 40 मिनट पहले का फूटेज की तलाश कर रही है, साथ ही उस समय घटना स्थल पर मौजूद मोबाइल का डाटा की तलाश में जुटी है. जिससे कि मौत से पहले छात्रा का किस-किस से बात हुई थी, चैटिंग में क्या था, इसकी जानकारी पुलिस को हाथ लगें. जिसके बाद ही पुलिस किसी निष्कर्ष पर पहुंचेगी.
रिपोर्ट: देवेन्द्र कुमार