देवघर(DEOGHAR):देवघर के जसीडीह स्टेशन परिसर से आज रविवार को टेंपू का परिचालन ठप्प रहा. टेंपू चालक और मालिक संघ की ओर से नगर निगम और रेलवे प्रशासन की नीतियों के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन और सांकेतिक हड़ताल किया गया. सड़को पर टोटो गाड़ियों के बढ़ रहे प्रचलन, गाइड लाइन और अलग रूट की मांग की गई. इस हड़ताल की वजह से जसीडीह स्टेशन से देवघर आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.
नगर निगम और रेलवे प्रशासन की नीतियों के विरोध में टेंपू संघ की हड़ताल
टेंपू चालक और मालिक संघ के अध्यक्ष देवनन्दन झा ने बताया कि जिस रुट में टेम्पू चलती है. उस रुट में न तो निगम की ओर से टेम्पू स्टैंड है, और न ही यात्री शेड है. हर दिन टेंपू चालकों से प्रतिदिन निगम टैक्स ले रही है. लेकिन कोई सुविधा नहीं मिल रही है. वहीं स्टेशन परिसर में उचित स्थान पर टेम्पू स्टैंड नहीं रहने से यात्रियों को परेशानी होती है. इसके अलावा ये निम्न मांग और मुद्दा है जिसके लिए पूर्व रेलवे के जीएम और देवघर उपायुक्त को आवेदन सौंपा जाएगा.आवेदन निम्न है-
जानें क्या है निभिन्न मांगें:
देवघर नगर निगम की ओर से देवघर नगर निगम क्षेत्र में टैम्पू स्टैंड के लिए रोजाना सभी चालकों से 10 रूपये शुल्क की वसूली की जाती है. लेकिन देवघर नगर निगम क्षेत्र में कहीं भी टैम्पू स्टैंड की व्यवस्था नहीं है. इसलिए देवघर बस स्टैंड से टावर चौक के बीच और जसीडीह रेलवे से चकाई मोड़ के बीच स्थाई टैम्पू पड़ाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की जा रही है.इसके साथ ही देवघर और जसीडीह के सभी चौकों पर टैम्पूओं के लिए अस्थाई पड़ाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये. सभी स्थाई और अस्थाई स्टैंड पर बोर्ड लगाया जाये. और प्रचार-प्रसार किया जाये.
टेम्पू संघ का सांकेतिक हड़ताल, यात्रियों की बढ़ी
लोकहित जनहित में यात्रियों के हित में देवघर-जसीडीह राष्ट्रीय उच्च पथ और मुख्य पथ पर बैट्री से चलनेवाले टोटो रिक्शा के परिचालन पर पूर्ण रूप से रोक लगाया जाये. इसके साथ ही बिना निबंधन और बिना इंश्योरेंश के टोटो रिक्शा का नाबालिग बिना अनुज्ञप्तिधारी चालकों की ओर से परिचालन पर पूर्ण रूप से रोक लगाया जाये. देवघर शहरी क्षेत्र में टोटो रिक्शा के परिचालन के लिए गाईडलाईन के साथ पथ का निर्धारण करने की मांग. जसीडीह-चकाई मोड़ पर दिन-रात स्थायी यातायात पुलिस और चौकीदार की नियुक्ति करते हुए प्रवेश वर्जित क्षेत्र में अवैध रूप से प्रवेश करने वाली यात्री वाहनों को नियंत्रित कर उसे रोकने की मांग.
यात्रियों की बढ़ी परेशानी
टैम्पू चालकों के लिए निःशुल्क पेयजय, शौचालय युक्त विश्रामगृह का निर्माण सुनिश्चित किया जाये. और सारी सुविधाएं दी जाये. लेकिन अब तक कुछ नहीं किया गया. आश्वासन पूरा नहीं किया गया. परिणाम स्वरूप जहां एक ओर जसीडीह रेलवे स्टेशन से निकलने वाले यात्रियों का बिखराव हो गया. कुछ यात्री पुराने गेट से निकलकर बाजार की ओर टैम्पू सेवा लेने के लिए जाने लगे हैं. कुछ यात्री न्यू सर्कुलेटिंग एरिया में सुनिश्चित किये गये न्यू टैम्पू पड़ाव की ओर टैम्पू सेवा लेने के लिए जाने लगते है. न्यू टैम्पू पड़ाव में यात्रियों की कमी की वजह से टैम्पू चालकों के सामने भूखमरी की स्थिति आ गई है.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा