जमशेदपुर(Jamshedpur): शहर में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के कारण अब स्वर्णरेखा और खरकाई नदियों के जल स्तर में बढ़ोतरी शुरू हो गईं है. बता दे दोनों ही नदियों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है,जहां दोनों ही नदियां उफान पर है. वहीं जिला प्रशासन ने नदी तट के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का निर्देश दे दिया है. साथ ही सभी निकायों को अलर्ट मोर्डपर रखा गया है.दोनों ही नदियों में जल स्तर बढ़ा है और दोनों नदियों में पानी का काफी बहाव तेज होने के कारण लोगों को नदी तट पर जाने से मना किया गया है. बता दे नदियां खतरे के निशान से थोड़ी ही नीचे बह रही है, जिस कारण जिला प्रशासन ने लोगों को अलर्ट रहने को कहा है.
जमशेदपुर: स्वर्णरेखा और खरकई नदियों में उफान, जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

Published at:19 Jun 2025 03:47 AM (IST)
Tags:swarnarekha riverkharkai riverflood alertspate warningdistrict administrationflood managementriver floodingodisha floodsjharkhand floodsemergency alertflood preparednessriver spatenatural disasterflood control measuresheavy rainfallflood riskdisaster responseTodays news Jharkhand news Jamshedpur news Weather alert Alert in Jamshedpur Monsoon Heavy rainfall