कोडरमा - बेरहमी से पिटाई एक मामला सामने आया है. यह खबर आई है कोडरमा से. झुमरी तिलैया थाना क्षेत्र के बाईपास स्थित एक शोरूम के मलिक ने दो युवकों को ट्रक में बांधकर पीटा. शोरूम मालिक का तर्क था कि ये लोग चोरी करने के लिए आए थे.बाद में पुलिस को जब जानकारी मिली तब दौड़ी दौड़ी घटनास्थल पहुंची और दोनों युवकों को कब्जे में लिया.
जानिए पिटाई के इस पूरे मामले को विस्तार से
जानकारी के अनुसार कोडरमा शहर के तिलैया थाना अंतर्गत बायपास रोड पर स्थित जगुआर शोरूम के पास दो युवकों को देखा गया. इसकी जानकारी जब जगुआर शोरूम का मालिक को मिली तो अन्य लोगों के साथ वहां पहुंचे.दोनों युवकों को पकड़ लिया.फिर ट्रक में रस्सी से बांध दिया. फिर पिटाई शुरू कर दी. अशोक यादव का कहना है कि ये लोग चोरी की नीयत से यहां पहुंचे थे. वहीं पीड़ित युवकों का कहना है कि वे लोग शौच करने के लिए शोरूम के पीछे कचरे में गए थे.
अशोक यादव का कहना है कि यह लोग चोर हैं हाल ही में एक होटल में चोरी की थी. इस घटना की सूचना पाकर तिलैया थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों युवकों को अपने कब्जे में ले लिया. उससे पूछताछ की जा रही है. घायल युवकों का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया है.