पलामू (PALAMU) : हुसैनाबाद हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह के पक्ष में भाजपा नेता सूर्या सिंह ने जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत कर दी है. उन्होंने पोखरिया, दादरा, बनियाडीह, शिवा बिगहा, शिवा बिगहा टोला, कामत रजवार टोला, कामत राजपूत टोला, उरांव टोला, बराही, कुड़वा, खरड़ीहा, काजी बिगहा, शेखपुरा, बेलबीघा, नावाडीह, कजरात, अघेरिया, बेलबिघा, रेडिया व बहेरा का दौरा कर लोगों से भाजपा प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया.
सूर्या ने ग्रामीणों को कहा कि एक तरफ कमलेश कुमार सिंह विकास, रोजगार, जिला बनाने, घुसपैठियों से राज्य को मुक्त कराने, देश व राज्य की संस्कृति के साथ साथ हिंदुत्व की रक्षा की बात करने वाली भाजपा है. दूसरी ओर जात-पात की राजनीति करने वाले है. उन्होंने आम लोगों को कहा कि दोनों में उन्हें फर्क देखने की जरूरत है.
सूर्या ने कहा कि कमलेश कुमार सिंह दो बार विधायक रह चुके हैं. इन्होंने क्षेत्र का विकास किया है, सभी जानते हैं. जबकि कमलेश कुमार सिंह के पहले गांव में सड़क नहीं, घर में बिजली नहीं, अस्पताल में सुविधा नहीं, स्कूल में शिक्षक नहीं थे. आज हुसैनाबाद की तस्वीर बदलने का कम कमलेश कुमार सिंह ने किया है. सूर्या ने आम लोगों से हुसैनाबाद हरिहरगंज के सर्वांगीण विकास के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया है.
रिपोर्ट-समीर हुसैन