रांची(RANCHI): देश की संसद में विशेष सत्र बुलाया गया है. इस सत्र से पहले ही विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर हो गयी है.विशेष सत्र बुलाने के पीछे केंद्र की मंशा पर सवाल खड़ा किया जा रहा है.इसी कड़ी में झामुमो केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन से भाजपा डर चुकी है.
गुरु जी के बताए रास्ते पर चल कर लोगों की आवाज़ बनेंगे: सुप्रियो
इंडिया गठबंधन की बैठक में झामुमो कार्यकारी अध्यक्ष हेमन्त सोरेन को केंद्रीय समन्वय समिति में जगह दी गई इसके लिए सुप्रियो भट्टाचार्य ने पूरे झारखंड वासी की ओर से धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि यह प्रतिनिधित्व देश के 11 करोड़ आदिवासी मूलवासी का है. जो जिम्मेवारी हेमन्त सोरेन को मिली है उसका पूरी तरह से निर्वाहन करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि हम लोगों को शिक्षा दीक्षा गुरूजी से मिली है. गुरु जी के बताए हुए रास्ते पर चल कर लोगों की आवाज़ बनने की कोशिश करेंगे.
संसद के विशेष सत्र की जानकारी संसदीय कार्य मंत्री के ट्वीटर से मिली
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा जब हमारी पहली बैठक पटना में हुई तो बेचैनी थी दूसरी बैठक में बेचैनी और बढ़ी जब तीसरी बैठक मुंबई में हुई उसके बाद 200 रुपये गैस सिलेंडर के दाम कम कर दिया गया.साथ ही संसद के विशेष सत्र को बुला लिया. विशेष सत्र विषम परिस्थितियों में बुलाया जाता है.लेकिन पहली बार ऐसा हुआ कि संसद के विशेष सत्र की जानकारी संसदीय कार्य मंत्री के ट्वीटर से आया.सरकार इतनी डरी हुई है कि वह पेपर तैयार नहीं कर पाए. विपक्ष को जानकारी नहीं दी गयी.क्या संदेश जाएगा देश और दुनिया में की भारत में लोकतंत्र के ढांचे पर प्रहार करने की कोशिश की जारी है. क्या अब फ़ाइल व्हाट्सएप ग्रुप में घूमेगा.
भाजपा को सताने लगा डर
उन्होंने कहा देश का एक राज्य मणिपुर जल रहा है.उस समय तक विशेष सत्र नहीं बुलाया गया.लेकिन जब खुद पर डर सताने लगा तो विशेष सत्र बुलाया जा रहा है. विदेशों के अखबार में देश के एक उद्योगों के बारे में छपता है और आप चुप रहते है.सभी बड़े मुद्दों पर चुप है तो इस सत्र में क्या होगा.देश को क्यों नहीं बताया कि आखिर इस पांच दिन की बैठक में क्या होगा.ऐसी कौन सी आफत आ गई है. उन्होंने कहा यह डरे हुए लोग है.अब देख रहे हैं कि जनता जाग चुकी है जनता नारा लगा रही है जुल्मी कबतक जुल्म करेगा सत्ता के गलियारों से चप्पा चप्पा गूंज उठा है परिवर्तन के नारों से,अब जनता जवाब देने की तैयारी में है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन