चतरा (CHATRA) : भ्रष्टाचार के विरोध एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई की है. इटखोरी बाल विकास परियोजना कार्यालय की पर्यवेक्षिका उर्मिला कुमारी को 7500 घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. आंगनबाड़ी सेविका द्वारा मिली संयुक्त शिकायत पर महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. सेविकाओं का कहना है कि पोषाहार राशि का भाउचर जमा करने के नाम पर आंगनबाड़ी सेविकाओं से पर्यवेक्षिका घूस लेती है. गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम ने पर्यवेक्षिका को अपने साथ हजारीबाग ले गई है. एसीबी डीएसपी सादिक अनवर रिजवी ने इस पूरे मामले की पुष्टि की है.
रिपोर्ट: संतोष कुमार
