रांची(RANCHI): पलामू अंधविश्वास का एक ऐसा जगह बन गया है. जहां आए दिन बच्चों की जान ओझा गुनी के चक्कर में फंसकर जा रही है, और इस जान जाने की वजह कोई और नहीं बल्कि कहीं उनकी मां तो कहीं चाची दिख रही है. कुछ दिन पहले ही हुसैनाबाद थाना क्षेत्र से बच्ची की हत्या का मामला सामने आया था. इसके बाद अब चैनपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक वारदात का खुलासा हुआ है. जिसमें मासूम बच्चे की हत्या अंधविश्वास में आकर उसकी चाची ने ही कर दी है.
दरअसल मामला चैनपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां अंधविश्वास के चक्कर में गोतनी ने 8 वर्षीय बेटे की हत्या कर शव को जंगल में छुपा दिया. बताया जा रहा है कि हत्यारी गोतनी का 6 माह का बच्चा पिछले महीने मर गया था. जिसके बाद ओझा के संपर्क में आई और ओझा ने इस बच्चे की मौत की वजह उसकी गोतनी को ही बता दिया. इसके बाद एक योजना बना कर आठ साल के बेटे की निर्मम हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया, और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
अगर एक महीना पहले देखें तो पलामू के ही हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में एक मां ने अपनी मासूम से बच्चे की हत्या ओझा के झांसे में आकर कर दी थी. तंत्र सिद्धि प्राप्त करने के चक्कर में अपने कलेजे के टुकड़े का ही कलेजा निकाल कर ओझा के साथ खा गई थी. इसके बाद उसकी लक्ष को जंगल में दफन कर दिया था. बाद में पुलिस ने मामले का खुलासा किया तो उसने खुद स्वीकार किया था की ओझा ने ऐसे करने को कहा था.
पलामू अब अंधविश्वास के गढ़ के रूप में सुर्खियों में बना है. इसी पलामू के हैदर नगर में भूत मेला लगता है. यहां भी ओझा पहुंचते हैं और तंत्र सिद्धि प्राप्त करते हैं.ऐसे में इस इलाके में सरकार को बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है. जिससे क्षेत्र में आगे ऐसे घटना ना हो पाए. साथ ही ओझा पर भी कड़ी कार्रवाई की जरूरत है.