रांची (TNP Desk) : रांची के प्रभात तारा मैदान में उलगुलान न्याय महारैली का आगाज हो गया है. इस न्याय महारैली में देशभर के कई दिग्गज नेता शामिल हुए है. सभी नेताओं को झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं के द्वारा देशभर से आए नेताओं को मोमेंटो देकर स्वागत किया गया.
मंच को संबोधित करते हुए सुनीता केजरीवाल ने एनडीए सरकार पर भड़ास निकालते हुए कहा कि पीएम मोदी ने मेरे पति अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन को जेल भेजा है. भाजपा की तानाशाही रवैया साफ तौर दिल्ली और झारखंड में देखने को मिल रही है. उन्होंने कहा कि मेरे पति का क्या कसूर है यही कि उन्होंने सरकारी स्कूलों को अच्छा किया, अच्छे शिक्षा दी, अस्पताल बनवाए. अरविंद केजरीवाल में देशभक्ति कूट-कूट कर भरी है. उन्होंने जब आईआईटी पास की सभी दोस्त नौकरी में चले गए, लेकिन केजरीवाल नहीं गए. क्यों उन्हें जन सेवा करना था. लेकिन भाजपा जनता की सेवा करने वाले को ही जेल में डाल दिया. 2006 में उन्होंने नौकर छोड़कर जनता के हक के लिए 2011 में आंदोलन शुरू. उन्होंने सबकुछ न्योछावर कर दिया. अरविंद केजरीवाल को सत्ता से कुछ मतलब नहीं है.
जेल का ताला टूटेगा अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन छूटेगा
इस दौरान सुनीता केजरीवाल ने जमकर नारे भी लगाए. उन्होंने नारे लगाते हुए कहा कि जेल का ताला टूटेगा अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन छूटेगा. उन्होंने कहा कि जेल में बंद केजरीवाल के हर चीज की मॉनिटरिंग की जा रह है. बीजेपी के लोग अरविंद केजरीवाल को मारना चाहते हैं. भाजपा के लोग अरविंद केजरीवाल की सोच को समझ नहीं सकते एक कर्ज है जो इन्हें चुकाना है. उन्हें अभी बहुत संघर्ष करना है.
इस दौरान मंच पर इंडिया गठबंधन के राजद से तेजस्वी यादव, केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, अखिलेश यादव, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला, दिशोम गुरु शिबू सोरेन, झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, कल्पना सोर, कांग्रेस नेता आलमगीर आलम समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. वहीं तबियत खराब होने की वजह से राहुल गांधी इस महारैली में शामिल नहीं हुए. मंच पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के लिए दो खाली कुर्सियां रखी गईं.
उलगुलान महारैली में संजय सिंह ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- पूरे देश में जब्त होगी जमानत
उलगुलान न्याय महारैली को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सुनीता केजरीवाल और कल्पना सोरेन को वीरांगना बताया. सभा संबोधित करते हुए संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आपलोग यहां हेमंत सोरेन के लिए एकत्र हुए है. भगवान बिरसा मुंडा की धरती से नरेंद्र मोदी को संदेश देना चाहते हैं कि पूरा देश इस बार तुम्हारी जमानत जब्त करेगा. मोदी सरकार ने झारखंड के सबसे लोकप्रिय नेता हेमंत सोरेन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में भेज दिया है. मुझे छह महीने तक जेल में रखा. संजय सिंह ने कहा कि भगवना बिरसा मुंडा के अनुयायियों को जेल से डरा रहे हो. पीएम मोदी झारखंड का इतिहास पढ़ लें. भगवान बिरसा मुंडा के नेतृत्व में यहां के आदिवासियों ने अंग्रेजों को भगाया गया. यहां के लोगों ने शिबू सोरेन के नेतृत्व में झारखंड को बनाया. जंगल में रहकर अपने अधिकारों की लडाई लड़ने वालों को जेल से डराने की कोशिश मत करना. आप सांसद संजय सिंह ने केजरीवाल का संदेश सुनाते हुए कहा कि पूरा देश हेमंत सोरेन के साथ है.