टीएनपी डेस्क(TNP DESK): झारखंड के रामगढ़ उपचुनाव में सुनीता चौधरी जीत गई और बजरंग महतो हार गए. झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार के गठन के बाद हुए पांचवें उपचुनाव में एनडीए को विजय का स्वाद मिला है. रामगढ़ के पहले 4 उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. इसके साथ ही इस उपचुनाव के परिणाम ने भाजपा नेताओं के सूख गए घाव को हरा कर दिया होगा. उन्हें जरूर पछतावा हो रहा होगा कि अगर 2019 में आजसू का साथ होता तो सत्ता से बाहर नहीं होना होता. लेकिन उस समय यही हुआ और नतीजा हुआ कि भाजपा सत्ता से बेदखल हो गई. हालांकि इस चुनाव परिणाम का 2024 के चुनाव पर कितना असर पड़ेगा ,यह तो अभी भविष्य के गर्भ में है, लेकिन भाजपा नेताओं का आत्मविश्वास सिर चढ़कर बोल रहा है. उन्हें लगने लगा है कि 2024 के चुनाव का परिणाम उनके पक्ष में आएगा. जबकि मुख्यमंत्री सहित अन्य नेता कह रहे हैं कि यह सब मुंगेरीलाल के हसीन सपने हैं.
नेताओं ने क्या कहा
रामगढ़ उपचुनाव की जीत पर भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि रामगढ़ का जनादेश सोरेन परिवार की लूट और भ्रष्टाचार के खिलाफ निकला. लोगों का गुस्सा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि रामगढ़ की जनता ने महागठबंधन को ठुकरा दिया है. जीत ने जनता के मिजाज को बता दिया है कि वह अब हेमंत सरकार से मुक्ति चाहती है. आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा है कि इस फैसले को राज्य में कुशासन और छल प्रपंच से चल रही सरकार के खिलाफ समझा जाना चाहिए. यह जनादेश प्रत्यक्ष तौर पर झूठ की बुनियाद पर चल रही सरकार की नीति और निर्णय के खिलाफ है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि अभी मेन मैच बाकी है
रामगढ़ उपचुनाव का परिणाम 2024 में होने वाले आम चुनाव और विधानसभा चुनाव को भी प्रभावित करेगा. इधर, रामगढ़ उपचुनाव में यूपीए को मिली हार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि अभी मेन मैच, 2024 का विधानसभा चुनाव बाकी है. यह सब धनबल का खेल है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने अभी तो काम करना ही शुरू किया है. कई चीजें धरातल पर पहुंची ही नहीं है, मगर चिंता की कोई बात नहीं है. अभी मेन मैच बाकी है.
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा ये धन तंत्र की जीत है
झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य का कहना है कि यह सच है कि हमने अपनी बातों से जनता को कन्वींस नहीं कर पाए लेकिन रामगढ़ में जो भ्रम की स्थिति पैदा की गई और अपार धन राशि खर्च की गई, इसलिए इसे धन तंत्र की जीत ही कहा जा सकता है.
हार से सीख लेने की जरूरत: राजेश ठाकुर
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि लोकतंत्र में जनता का निर्णय सर्वोपरि होता है .जनता ही जनार्दन है. कार्यकर्ताओं से राय विचार करेंगे और हार से सीख लेने की जरूरत है. पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि रामगढ़ उपचुनाव में आजसू भाजपा गठबंधन ने केवल स्वार्थ और छल कपट के बल पर लड़ाई जीती है. जिस प्रकार से एनडीए प्रत्याशी और उनके नेताओं ने पैसे के बल पर अपनी नाक बचाने की कोशिश की है, उसे जनता लंबे समय तक याद रखेगी.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह,धनबाद