देवघर (DEOGHAR) : देवघर जिला ओलंपिक संघ के 2023 -2027 सत्र के लिए आज चुनाव सम्पन्न हो गया. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव सहित 26 पद के चुनाव के लिए 25 खेल संघ के पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से सुनील खवाड़े को अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुनाव किया. पिछले महीने इन सभी पदों के लिए नॉमिनेशन दाखिल किया गया था. आज 25 खेल संघ द्वारा नामांकन दाखिल करने वाले पदाधिकारियों का चुनाव किया.
घर हो या स्कूल सभी जगहों से बच्चियों को मैदान में लाना लक्ष्य
जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पद पर आसीन होते ही सुनील खवाड़े ने अपनी योजना बताई.इन्होंने कहाँ कि अधिक से अधिक बच्चों को खेल के मैदान में लाना है.जो प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर है.सुनील खवाड़े ने कहा कि घर हो या स्कूल से ज्यादा से ज्यादा बच्चों को खेल के मैदान में लाकर उन्हें बेहतरीन खिलाड़ी बनाने के लिए जो भी उचित कदम होगा वह संघ करेगी.जो खेल जिला में नही खेली जाती है उसे शुरू कराया जाएगा.
28 से 30 नवंबर को स्कूल गेम का होगा आयोजन
बच्चों की खेल प्रतिभा को निखार कर उचित प्लेटफार्म देने के लिए स्कूल गेम्स का आयोजन किया जाता है.पिछले वर्ष दिसंबर में देवघर में स्कूल गेम्स का आयोजन किया गया था जिसमे 10 खेलों के 1500 खिलाड़ियों ने भाग लिया था.जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सुनील खवाड़े ने बताया कि इस वर्ष स्कूल गेम्स 28 से 30 नवंबर तक कुमैठा स्टेडियम में होगा.इस बार 12 खेल का आयोजन कर लगभग पिछले वर्ष से दोगुना खिलाड़ी को लाना है.
जिला में खेल और मैदान की स्थिति पर खेल मंत्री उदासीन
जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सुनील खवाड़े ने कहा कि जिला में खेल प्रतियोगिता करवाने से लेकर खेल मैदान के प्रति झारखंड के खेल मंत्री की उदासीनता समझ से परे है.जबकि खेल मंत्री हाफिजुल हसन का गृह जिला देवघर ही है.यहाँ के मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक है फिर भी इनकी उदासीनता से साफ समझा जा सकता है कि खेल के प्रति मंत्री कितना गंभीर है.
रिपोर्ट. ऋतुराज सिन्हा